Diwali 2025: सिर्फ 71 मिनट तक रहेगा दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त! जानें लक्ष्मी पूजा का सही समय और पूजा विधि

देशभर में आज दीपावली मनाई जा रही है. गणेश पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त शाम 7:08 से 8:18 बजे तक है. राहुकाल सुबह 7:50 से 9:15 बजे तक रहेगा.

NewsTak
social share
google news

Diwali 2025 Shubh Muhurt: देशभर में आज दीपावली मनाई जा रही है. कार्तिक अमावस्या 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 बजे शुरू होगी और 21 अक्टूबर को शाम 5:55 बजे खत्म होगी. इस दिन लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए विशेष मुहूर्त उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं दीपावली के शुभ मुहूर्त, चौघड़िया और पूजा विधि के बारे में.

दीपावली 2025 के शुभ मुहूर्त

20 अक्टूबर को लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए सबसे अच्छा समय शाम 7:08 बजे से रात 8:18 बजे तक है. इस दौरान 1 घंटे 11 मिनट का शुभ मुहूर्त मिलेगा. इसके अलावा, प्रदोष काल में शाम 5:46 बजे से रात 8:18 बजे और वृषभ काल में शाम 7:08 बजे से रात 9:03 बजे तक पूजा करना शुभ रहेगा.

 चौघड़िया मुहूर्त

- अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): दोपहर 3:44 बजे से शाम 5:46 बजे तक  
- संध्या मुहूर्त (चर): शाम 5:46 बजे से रात 7:21 बजे तक  
- रात्रि मुहूर्त (लाभ): रात 10:31 बजे से 12:06 बजे तक  
- उषाकाल मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर): 21 अक्टूबर को देर रात 1:41 बजे से सुबह 6:26 बजे तक  

यह भी पढ़ें...

राहुकाल का समय

20 अक्टूबर को राहुकाल सुबह 7:50 बजे से 9:15 बजे तक रहेगा. इस समय कोई शुभ कार्य करने से बचे.

दीपावली पूजा की सरल विधि

पूजा के लिए सबसे पहले घर के पूर्व या ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में एक चौकी स्थापित करें और उस पर लाल या गुलाबी वस्त्र बिछाएं. चौकी पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें. घी का एकमुखी दीपक जलाएं. फूल, मिठाई और पूजन सामग्री अर्पित करें. गणेश और लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें. पूजा के बाद आरती करें और शंख बजाएं. घर में पांच दीपक जलाकर उन्हें अलग-अलग जगह रखें. पूजा के दौरान लाल, पीले या चमकीले रंग के कपड़े पहनें और काले, नीले या भूरे रंग से बचें.

दीपावली का महत्व

दीपावली धन, समृद्धि और खुशहाली का त्योहार है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा से घर में सुख-शांति आती है. सही मुहूर्त और विधि से पूजा करने से जीवन में समृद्धि बढ़ती है.

    follow on google news