Pankaj Tripathi-Mridula Tripathi Love Story: बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी मेहनत और हुनर के दम पर इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में संघर्ष कम नहीं रहे. हाल ही में उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने एक पॉडकास्ट में अपने प्यार और उसके बाद शादी की कहानी बताई है. मृदुला त्रिपाठी ने शादी होने के बाद पंकज के परिवार में मचे बवाल और ससुराल वालों की भारी नाराजगी झेलनी पड़ी थी, यहां तक कि उनकी सास आज भी नाराज हैं और अब तक अपनाया नहीं.
ADVERTISEMENT
मेरी मां को पता चला तो बोलीं- पंकज को भैया बुलाया करो
मृदुला ने बताया कि पंकज और उनकी पहली मुलाकात उनकी बहन की शादी के दौरान हुई थी. दोनों के बीच पहली ही नजर में एक खास अट्रैक्शन था. मृदुला उस वक्त 9वीं क्लास में थीं और पंकज 11वीं में पढ़ रहे थे. धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता गहराता गया. इस दौरान उनके घरवालों को इस बात की भनक नहीं थी, पर मृदुला की मां को अंदेशा हुआ. मृदुला की मां ने कहा कि वह पंकज को ‘भैया’ कहकर बुलाएं, पर मृदुला ने इसे अस्वीकार कर दिया. उन्होंने पंकज को पहले ‘पंकज जी’ और फिर सिर्फ ‘जी’ कहना शुरू किया, जो उनके रिश्ते की शुरुआत का संकेत बन गया.
विवादों में रहा है मेरा और पंकज का रिश्ता
मृदुला ने बताया कि उनका और पंकज का रिश्ता पारिवारिक स्तर पर काफी विवादास्पद रहा है. पंकज के परिवार का मानना था कि बड़े घर की लड़की छोटे घर में नहीं जानी चाहिए. समाज की परंपराओं और रुढ़ियों के चलते पंकज की मां ने मृदुला को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया. आज भी वे पूरी तरह से उन्हें अपना मानने को तैयार नहीं हैं. यह बात मृदुला को कई बार खलती है, पर उनके और पंकज के रिश्ते में यह कोई बड़ी बाधा नहीं बन सकी.
मृदुला ने अपने पिता को पंकज के बारे में बताया तो उन्हें थोड़ी हैरानी हुई, लेकिन उन्होंने पंकज के बारे में जानकर पॉजिटिव रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि पंकज को घर बुलाकर शादी की बात करें. इसके बाद मृदुला के माता-पिता इस रिश्ते पर सहमत हुए और धीरे-धीरे दोनों परिवारों ने रिश्ते को मंजूरी दे दी.
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर ने खरीदा भगोड़े नीरव मोदी का रिदम हाउस, इस आलीशान प्रॉपर्टी की कीमत होश उड़ा देगी
शादी के बाद मचा था हंगामा
हालांकि, शादी का रास्ता इतना आसान नहीं था. शादी को लेकर परिवार में काफी हंगामा और बहस हुई. उनकी भाभी और मां इस रिश्ते से खुश नहीं थीं. उनके मन में यह चिंता थी कि पंकज मृदुला का ख्याल रख पाएंगे या नहीं. समय के साथ परिवार ने उन्हें अपना लिया, लेकिन यह आज भी पूरी तरह से सहज नहीं है. पंकज की मां को आज भी पारंपरिक सोच और सामाजिक परंपराओं की वजह से मृदुला को अपनाने में संकोच है.
मृदुला ने बताया कि पंकज ने हमेशा उन्हें अपने फैसलों में सपोर्ट किया है और इस रिश्ते में आए हर मुश्किल का सामना किया है. दोनों का रिश्ता आज भी मजबूत है और यह उनके प्यार और एक-दूसरे के प्रति विश्वास का ही परिणाम है.
ADVERTISEMENT