Mumbai RA Studio: मुंबई के आर ए स्टूडियो में गुरुवार को बच्चों को बंधक बनाने की घटना के मुख्य आरोपी रोहित आर्य को पुलिस ने पकड़ लिया है. इस बीच अब आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया इसमें आरोपी ने अपने चौंकाने वाले इरादों का वाला खुलासा किया है. आरोपी ने बताया उसने बच्चों को क्याें बंघक बनाया था. वीडियो में आरोपी रोहित कह रहा है कि उसके कुछ सवाल हैं. वो इसी के जवाब चाहता है. अरोपी का कहना है कि वो न तो कोई टेररिस्ट और न ही उसकी काई पैसों की डिमांड है. आरोपी रोहित आर्य ने कहा कि उसकी मांगे बहुत बड़ी नहीं हैं बल्कि वे बहुत ही सिंपल और एथिकल हैं.
ADVERTISEMENT
अरोपी ने की ये डिमांड!
आरोपी रोहित आर्य वीडियो में कह रहा है कि उसकी कुछ लोगों से बात करने की इच्छा है. वो उनसे कुछ सवाल पूछना चाहता है और उनके जवाब चाहता है. उसने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि यदि उसे जवाबों पर कोई काउंटर सवाल पूछना पड़ा तो वह वो भी पूछेगा. उसने कहा कि मुझे ये जवाब चाहिए, मुझे दूसरा कुछ नहीं चाहिए. रोहित ने कहना है कि वो न तो कोई आतंकवादी है और न ही उसकी बहुत बड़ी पैसों की डिमांड है. बतौर रोहित इसमें कुछ भी इमोरल नहीं है.
यहां देखें आरोपी का वीडियो
'बातें खत्म होने के बाद खुद बाहर आऊंगा'
वीडियो में बंधक बनाने वाले आरोपी ने कहा रहा है एक योजना को अमल में लाने वाला था. अगर जिंदा रहा तो आगे भी करेगा और अगर मर गया तो कोई और करेगा. उसने कहा कि ये सब इन्हीं बच्चों के साथ होगा. उसने कहा कि वो सिर्फ सिंपल बातचीत करना चाहता है और उसकी बातें खत्म होने के बाद वो खुद ही बाहर आ जाएगा. रोहित ने बताया कि वह अकेला नहीं है. उसके साथ और भी लोग हैं, जिन्हें इसी तरह की परेशानियां हैं और वो सिर्फ बातें करके एक समाधान देना चाहता है.
हल्की सी भी गलत हरकत ट्रिगर कर सकती है- रोहित
वींडियो में रोहित आर्य ने पुलिस और बाहर मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कह रहा है कि उनकी तरफ से हुई हल्की सी भी गलत हरकत उसे ट्रिगर कर सकती है. उसने धमकी दी कि ट्रिगर होने पर वह पूरी जगह को आग लगा देगा और उसमें मर जाएगा. उसने कहा कि भले ही वह मरे या न मरे, बच्चे अनजाने में हर्ट होंगे और सदमे में चले जाएंगे और इसके जिम्मेदार ये ही सब लोग होंगे.
क्या है मामला?
दरअसल, मुंबई में गुरुवार को आर ए स्टूडियो में ऑडिशन देने के लिए पहुंचे थे 15 से 20 बच्चों को रोहित आर्य नामक शख्स ने बंधक बना लिया था. बताया जा रहा है कि स्टूडियो में सुबह करीब 100 बच्चे ऑडिशन देने के लिए पहुंचे थे. आरोपी रोहित ने इसमें से 15-20 बच्चों को बंधक बना लिया. बताया जा रहा है कि अरोपी त पिछले चार से पांच दिनों से यहां ऑडिशन करा रहा था. बंधक बनाए गए जब बच्चे जब खिड़कियों से बाहर झांकते दिखे तो तब मामला सामने आया. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्टूडियो को चारों ओर से घेर लिया था. हालांकि, अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस उससे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है ताकि सच सामने आ सके.
ये भी पढ़ें: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच सीवान में ASI की धारदार हथियार से हत्या, सुनसान इलाके में फेंका शव
ADVERTISEMENT

