Padma Awards 2026: न स्टार, न शोहरत… फिर भी देश के हीरो, सामने आई अनसंग हीरोज की पहली लिस्ट

Padma Awards 2026: पद्म पुरस्कार 2026 की शुरुआती लिस्ट में इस बार उन गुमनाम नायकों को जगह मिली है जो कैमरों से दूर रहकर चुपचाप देश और समाज की सेवा कर रहे हैं.

पद्म सम्मान 2026
पद्म सम्मान 2026

जितेंद्र बहादुर सिंह

follow google news

हर साल पद्म पुरस्कारों के नाम आते ही बड़े चेहरों और मशहूर हस्तियों की चर्चा शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार कहानी थोड़ी अलग है. पद्म पुरस्कार 2026 की शुरुआती लिस्ट में उन लोगों को जगह मिली है जो कैमरों से दूर रहकर चुपचाप देश के लिए काम कर रहे हैं. गृह मंत्रालय ने पहली बार ‘अनसंग हीरोज’ यानी गुमनाम नायकों की एक प्रारंभिक लिस्ट जारी की है जिनके जमीनी योगदान अब सामने आ रहे हैं.

Read more!

कौन हैं ये ‘पीपल्स पद्म’ के असली चेहरे?

इस साल का फोकस बिल्कुल साफ है साधारण भारतीय जिन्होंने असाधारण काम किया. यानी वो लोग जो दूरदराज और मुश्किल इलाकों में काम कर रहे हैं, आदिवासी, दलित और वंचित समुदायों से आते हैं. वो लोग जो जीवन भर शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कला और समाज सेवा में लगे रहे या फिर वो लोग जो बिना किसी प्रचार के समाज को आगे बढ़ाते रहे है. 

कुछ खास नाम और उनके काम भी जान लीजिए

  • अंके गौड़ा- देश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी खड़ी करने के कोशिशों के लिए
  • भगवान दास रायकवार- बुंदेली पारंपरिक युद्ध कला को सिखाने और बचाने के लिए
  • बृजलाल भट्ट- जम्मू-कश्मीर में समाज सेवा और योग शिक्षा के क्षेत्र में योगदान.
  • बुदरी ठाड़ी- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में बच्चों को शिक्षा देने का साहसिक काम.
  • चरण हेम्ब्रम (ओडिशा)- संथाली भाषा और साहित्य को समृद्ध करने वाले लेखक
  • चिरंजी लाल यादव (उत्तर प्रदेश)- पीतल कला में नई पीढ़ी को प्रशिक्षण देने के लिए
  • धार्मिक लाल चुन्नीलाल पांड्या- शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में योगदान
  • डॉ. कुमारस्वामी थंगराज- जेनेटिक्स और डीएनए रिसर्च में अहम शोध
  • डॉ. पद्मा गुरमीत (लद्दाख)- सोवा-रिगपा जैसी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए
  • अनीता (आर्मिडा) फर्नांडिस, मुंबई- एशिया का पहला ह्यूमन मिल्क बैंक स्थापित करने में अहम भूमिका

इसके अलावा इस लिस्ट में ऐसे लोग भी शामिल हैं जो हीमोफीलिया जैसी दुर्लभ बीमारियों पर स्थानीय स्तर पर काम कर रहे हैं. या वो लोग जो विलुप्त होती कलाओं, लोकनृत्यों और आदिवासी भाषाओं को बचा रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और पशुपालन में नई मिसाल कायम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: '2026 में 5 लाख पार होगी चांदी' कहने वाले रॉबर्ट कियोसाकी ने सिल्वर पर किया बड़ा दावा! बताया निवेश का सीक्रेट मंत्र

    follow google news