Pahalgam Attack Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से लगातार इससे जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं. अब ऐसा ही एक और कथित वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो पहलगाम की एक बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हमले के वक्त का है और इसमें दिख रहे टूरिस्ट हमले के बाद जान बचाकर एक अन्य रास्ते से घाटी की तरफ दौड़ रहे थे.
ADVERTISEMENT
दावा है कि यह वीडियो दोपहर करीब 3 बजकर 35 से 40 मिनट के बीच का है. इसमें महिलाएं और बच्चे घबराते हुए भाग रहे हैं. कई लोग इधर-उधर दौड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वाहन भी नीचे की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, न्यूज़ तक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है क्योंकि अभी स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया और इसमें दिख रहे लोग क्यों भाग रहे हैं.
सर्च ऑपरेशन में आती हैं चुनौतियां
इस हमले के बाद सेना ने आतंकवादियों को ढूंढने के लिए दक्षिण कश्मीर के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. बता दें कि यह इलाका ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा हुआ है, जहां आतंकी आसानी से छिप सकते हैं. एरिया के भौगोलिक जटिलताओं के कारण सुरक्षा बलों को सर्च ऑपरेशन में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
पाक का पूर्व पैरा कमांडो शामिल
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि हमले में शामिल आतंकी इस तरह के इलाकों के लिए प्रशिक्षित हैं. माना जा रहा है कि इनमें से एक हाशिम मूसा नाम का आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा पूर्व पाकिस्तानी पैरा कमांडो है, जिसे सैन्य प्रशिक्षण और रणनीतिक कौशल के लिए जाना जाता है. खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पहलगाम में हुआ हमला पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से किया गया था.
26 लोगों मारी थी गोली
गौरतबल है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिछले 12 दिनों में सुरक्षा बलों को कुछ इलाकों में आतंकियों की होने के संकेत मिले हैं, लेकिन अब भी वे फरार चल रहे हैं.
ADVERTISEMENT