जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने भारत को झकझोर कर रख दिया. इस हमले में 26 टूरिस्ट्स की हत्या कर दी गई. हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS बैठक में हुई में पाकिस्तान को लेकर पांच बड़े फैसले लिए गए. इनमें 1960 के सिंधु जल समझौते को निलंबित करना, अटारी बॉर्डर पोस्ट को भी बंद करना जैसे निर्णय शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
हमले के बाद भारत सरकार की ओर से उठाए गए सख्त कदमों ने पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हलचल मचा दी है. भारत की सख्त प्रतिक्रिया की आशंका से सहमे पाकिस्तानी लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डर और गुस्से का इजहार कर रहे हैं. पाकिस्तान में लोगों को डर है कि भारत इस हमले का बदला लेने के लिए कोई बड़ी सैन्य कार्रवाई कर सकता है. इसी को लेकर अब पाकिस्तानी लोग सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं.
एक्स पर पाकिस्तानी यूजर्स के रिएक्शन
एक यूजर @cotencandy ने एक्स पर लिखा, "क्या भारत हम पर बम बरसाने वाला है? " जवाब में @hal33m
ने लिखा, "नहीं हाहा, वे इतने मूर्ख नहीं हैं." लेकिन @cotencandy ने फिर कहा, "काश वे मूर्ख होते, ताकि यह दुख जल्दी खत्म हो, भाई." यह बातचीत पाकिस्तान में व्याप्त डर और हताशा को दर्शाती है.
पानी रोक लो...वैसे भी नहीं आता - पाक यूजर
पाकिस्तानी यूजर्स ने इस स्थिति पर आत्म-व्यंग्य और हास्य का सहारा भी लिया है. @namaloomafraad_ने लिखा, "मजेदार बात यह है कि भारत हमें ऐसा कुछ नहीं दे सकता, जो हम अपनी सरकार के हाथों पहले से न झेल रहे हों. पानी रोक लो? वैसे भी नहीं आता. मार दो हमें? हमारी सरकार मार ही रही है. लाहौर ले लो? ले लो, हमें फिर भी घंटे बाद खुद वापस कर जाओगे."
वहीं @erumasiff ने तंज कसते हुए कहा, "प्रिय भारतीयों, कराची पर हमला करो ताकि मोबाइल फोन भारत में चोरी होकर आए."
भारत पर हमले की धमकी और हास्य
कुछ यूजर्स ने भारत पर हमले की धमकी भी दी, लेकिन उसे हास्य में बदल दिया. @ohnoanywayy ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक व्यक्ति साइकिल पर हवाई जहाज जैसी संरचना लेकर जा रहा था. उसने लिखा, "आपको इसका जवाब देना होगा." वहीं @Warlock_S ने जवाब में भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर डालकर लिखा, "इन राक्षसों को इस्तेमाल करने का समय आ गया है, मोदी जी.
वहीं, पानी रोकने को लेकर भी कई मीम वायरल हो रहे हैं.
एक यूजर ने पंचायत सीरीज की क्लिप शेयर करते हुए कुछ ऐसा लिखा
अकरमा नाम के एक यूजर ने लिखा "अगर जंग करनी हो तो सुबह 9 बजे से पहले कर लेना, क्योंकि 9:15 पर तो हमारी गैस ही चली जाती है."
ADVERTISEMENT