PIB Fact Check: पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश, श्रीनगर एयर बेस को लेकर फैला रहा था Fake News, अब PIB ने बता दिया सच

PIB Fact Check: भारत की Pok में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत के श्रीनगर एयर बेस पर हमला किया है. इसके अलावा भी पाकिस्तान कई झूठे दावे कर रहा है. अब इसे लेकर PIB ने इन सभी दावों का फैक्ट चेक कर सच्चाई सामने रखी है.

NewsTak

न्यूज तक

• 08:34 AM • 07 May 2025

follow google news

PIB Fact Check: भारतीय वायु सेना ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के भीतर 100 किलोमीटर अंदर घुसकर 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया है. बता दें ये कार्रवाई हाल ही में हुए पहलगाम हमले के जवाब में की गई. इस एयर स्ट्राइक में एयर-टू-सरफेस मिसाइलों का इस्तेमाल कर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया.

Read more!

पाकिस्तान ने ये झूठा दावा किया 

इस सर्जिकल कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. हमले को लेकर पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स ने दावा किया कि उनकी वायुसेना ने श्रीनगर एयरबेस को निशाना बनाया है. इसके समर्थन में एक वीडियो और कुछ तस्वीरें भी शेयर की गईं, जिन्हें भारत पर हुए कथित हमले का सबूत बताया जा रहा है.

दावों को PIB ने किया खारिज 

इतना ही नहीं, पाकिस्तान की ओर से यह भी झूठा दावा किया गया कि उन्होंने भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट कर दिया है. इन सभी खबरों को भारत सरकार की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) ने सिरे से खारिज कर दिया है. PIB के फैक्ट चेक में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो न तो भारत का है और न ही हाल का.

PIB ने ट्वीट में ये क्या कहा

PIB ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो साल 2024 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में हुई सांप्रदायिक हिंसा का है, जिसे तोड़-मरोड़ कर भारत के खिलाफ गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है. PIB ने ट्वीट में लिखा, "PIB ने फैक्ट: कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यह झूठा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने श्रीनगर एयरबेस को निशाना बनाया है. #PIBFactCheck. शेयर किया गया वीडियो पुराना है और भारत का नहीं है."

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor पर आया Pak के पीएम शहबाज का पहला रिएक्शन कहा, 'हम पर युद्ध थोपा गया, इसका जवाब देंगे',

    follow google newsfollow whatsapp