Operation Sindoor पर आया Pak के पीएम शहबाज का पहला रिएक्शन कहा, 'हम पर युद्ध थोपा गया, इसका जवाब देंगे',

न्यूज तक

Pakistan Reaction on Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारत ने PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है. इसके जवाब में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

ADVERTISEMENT

Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif
Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif
social share
google news

भारत की एयरस्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पाकिस्तान की धरती पर पांच स्थानों पर "कायराना हमले" किए गए हैं. शरीफ ने लिखा, ", 'पाकिस्तान को इस युद्ध थोपने वाले कृत्य का शक्तिशाली जवाब देने का पूरा अधिकार है और वह जवाब दिया जा रहा है." उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना और जनता पूरी तरह एकजुट हैं और देश का मनोबल ऊंचा है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा'

शहबाज शरीफ ने आगे कहा,

" 'पाकिस्तानी सेना और राष्ट्र दुश्मन से निपटना अच्छी तरह जानते हैं. हम कभी भी उनके नापाक इरादों को सफल नहीं होने देंगे."


पहलगाम हमले के जवाब में एयरस्ट्राइक

बता दें है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए मंगलवार रात भारतीय सेना ने द्वारा  पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी गई. इसके बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें कहा गया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. भारत का हमला किसी झगड़े की नीयत से नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें...

'ऑपरेशन सिंदूर' का उद्देश्य

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "'थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित उन आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था."

बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में टारगेटेड हमले

आज तक की खबर के अनुसार , भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की गई है . यह कार्रवाई रात करीब डेढ़ बजे की गई. हमले कोटली, बहावलपुर, और मुजफ्फराबाद में अंजाम दिए गए. बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों  टूरिस्टो को निशाना बनाया था, जिसमें 26 टूरिस्ट मारे गए थे. इस हमले के बाद भारत ने सख्त जवाब की चेतावनी दी थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp