‘पटियाला पेग’ कैसे पड़ा नाम? कैप्टन अमरिंदर ने पॉडकास्ट में सुनाया ऑस्ट्रेलियाई टीम वो किस्सा जब दो की जगह दिखने लगी तीन गेंदें

इंडिया टुडे ग्रुप के एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ‘पटियाला पेग’ के नाम के पीछे का किस्सा सुनाया है. उन्होंने बताया कि ये माप उनके शाही परिवार ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को रात भर ‘कपिला’ रखने और मैच जीतने की रणनीति के तहत दिया था. उन्होंने बताया कि इसके अगले दिन खिलाड़ियों को मैदान पर दो की जगह तीन गेंदें दिखने लगी थी. कैप्टन के अनुसार यहीं से पेग का नाम 'पटियाला पेग’ पड़ा.

Captain Amarinder told how 'Patiala Peg' got its name
कैप्टन अमरिंदर ने बताया ‘पटियाला पेग’ का नाम कैसे पड़ा 

न्यूज तक डेस्क

follow google news

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व शाही परिवार के वंशज कैप्टन अमरिंदर सिंह से इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटर प्रीति जे. चौधरी से एक पॉडकास्ट में बातचीत की है. इस दौरान कैप्टन अमरिंदर ने 'पटियाला पेग' के नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी शेयर की है. उनका कहना है कि ये नाम उनके ही परिवार का दिया हुआ है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने दादा के समय की उस घटना को याद किया. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मैच खेलने के लिए पटियाला आई हुई थी. उन्होंने किस्सा सुनाते हुए बताया कि कैसे क्रिकेट मैच जीतने की रणनीति के तहत इस 'माप' वाले पेग का जन्म हुआ था. चलिए जानते हैं इस खबर में.

Read more!

क्या है 'पटियाला पेग' के पीछे की कहानी?

इस बारे में जानकारी देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि उनके दादा पहले क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन थे. इसके बाद में उनके पिता ने इस पद को संभाला. इसके साथ ही उनके पिता ने 1932 से 1935 तक भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रहे थे. अमरिंदर ने कहा कि ये किस्सा उनके दादाजी के बीमार होने से पहले का है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर पटियाला में आई हुई थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह के अनुसार, ये कहानी लाला अमरनाथ ने उन्हें बताई थी. अमरनाथ उस समय एक युवा खिलाड़ी थे. कैप्टन अमरिंदर के अुनसार, महाराजा ने भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि वे अपना खाना-पीना करके रात 8 बजे तक सो जाएं. लेकिन, उन्होंने अन्य सरदारों से कहा कि वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कपिला (यानी पता चलने नहीं देना) रखें. इसका मतलब था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को रात 10 या 11 बजे तक ढेर सारी शराब पीने को दी गई.

खिलाड़ियों को दो की जगह दिखीं तीन बॉलें

इस रणनीति का असर अगले दिन मैच में देखने को मिला. हैंगओवर के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मैदान पर दो की जगह तीन गेंदें दिखाई दे रही थीं. इससे वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि इसी दौरान उन्हें (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों) जो व्हिस्की दी गई थी वो ही 'पटियाला पेग' कहलाई.

क्या है पटियाला पेग की माप?

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने हाथ के इशारे से पटियाला पेग की माप बताई. उन्होंने बताया कि ये पारंपरिक लार्ज पेग (60 मिलीलीटर) से अधिक होता है. इस बड़े माप की व्हिस्की और कम पानी के मिश्रण को ही 'पटियाला पेग' कहा जाता है. चूंकि ये घटना पटियाला में हुए मैच के दौरान हुई थी. ऐसे में इस ड्रिंक का नाम 'पटियाला पेग' पड़ गया.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मैथ्स का ऐसा कौन सा सवाल पूछा था, जिसका 600 ट्रेनी IAS नहीं दे पाएं जवाब

    follow google news