केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मैथ्स का ऐसा कौन सा सवाल पूछा था, जिसका 600 ट्रेनी IAS नहीं दे पाएं जवाब
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने LBSNAA मसूरी में ट्रेनी IAS अधिकारियों को संबोधित करते हुए एक सरल गणित सवाल पूछकर सबको चौंका दिया और उसका समाधान समझाते हुए आस्था व विश्वास का संदेश दिया.

उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में 100वें फाउंडेशन कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे और उन्होंने सभागार में मौजूद ट्रेनी IAS अधिकारियों को संबोधित किया. भाषण के बीच उन्होंने अचानक एक गणित का सवाल पूछ लिया, जिससे पूरा हॉल पलभर के लिए हैरान रह गया.
राजनाथ सिंह ने पूछा, 'एक व्यक्ति के पास कुछ राशि थी. उसने उसका आधा हिस्सा A को दे दिया, एक-तिहाई B को दे दिया और जो पैसा बचा वह सिर्फ 100 था, जो C को दे दिया गया. बताइए कुल राशि कितनी थी?'
सभागार में सन्नाटा
सवाल सुनते ही कुछ देर तक पूरा सभागार शांत रहा. रक्षामंत्री ने सवाल दोबारा दोहराया. इसके बाद एक ट्रेनी IAS अधिकारी ने जवाब दिया 3000. राजनाथ सिंह ने IAS अधिकारी के इस जवाब पर मुस्कुराते हुए कहा, 'गलत है, फिर कोशिश कीजिए.'
यह भी पढ़ें...
फिर एक और अधिकारी ने जवाब दिया 600 और यह बिल्कुल सही निकला. इसके बाद राजनाथ सिंह ने खुद मंच से सरल तरीके से इसका समाधान समझाया.
उन्होंने बताया:
कुल राशि को A मान लेते हैं
- A को दी गई राशि = A/2
- B को दी गई राशि = A/3
- कुल दी गई राशि = A/2 + A/3 = 5A/6
- बची राशि = A- 5A/6 = 100
- यानी A = 600
गणित का हल समझाने के बाद राजनाथ सिंह ने इसे आस्था और विश्वास से जोड़ते हुए कहा, 'यह एक मैथमेटिकल प्रॉब्लम है. हमने मान लिया कि कुल राशि A है. कई बार विश्वास और आस्था भी समस्याओं का समाधान ढूंढ लेते हैं. होता है हो सकता है और आगे भी होता रहेगा.
गौरतलब है कि 19 सिविल सेवाओं के 660 ट्रेनी अधिकारियों के साथ यह 100वां फाउंडेशन कोर्स 25 अगस्त को शुरू हुआ था. करीब 14 हफ्ते चलने वाला यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 नवंबर को समाप्त हुआ.
ये भी पढ़ें: अब बिना SIM के फोन में नहीं चलेगा WhatsApp-Telegram, सरकार का नया आदेश लागू










