PIB Fact Check: भारत सरकार के मॉक ड्रिल की बात कहने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें हो रही थी. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे एक डराने वाले मैसेज को लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बड़ा खुलासा किया है. यह मैसेज इस तरह तैयार किया गया था मानो भारत सरकार ने देशवासियों से किसी युद्ध जैसी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा हो. लेकिन PIB ने इस सलाह को पूरी तरह फर्जी (FAKE) बताते हुए लोगों से सावधान रहने और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करने की अपील की है.
ADVERTISEMENT
वायरल पोस्ट में ऐसा क्या था दावा?
यह फर्जी सलाह एक ऑफिशियल नोटिस की तरह दिख रही थी, जिसमें लिखा था कि "सभी लोगों से अपील है कि सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए शांत रहें, सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा के लिए ये कदम उठाएं।" साथ ही इसमें लोगों को घर पर ये चीजें तैयार रखने की सलाह दी गई थी- 50,000 रुपये नकद, पेट्रोल से भरी गाड़ी, 2 महीने की दवाइयां, खाने-पीने का सामान, बैकअप बिजली स्रोत, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, इमरजेंसी नंबर, फर्स्ट एड किट, टॉर्च-मोमबत्ती, और चार्ज पावर बैंक." इस नोटिस के आखिर में लिखा था "सुरक्षित रहें, एक-दूसरे की मदद करें और घबराएं नहीं." इसकी भाषा और सलाह इतनी गंभीर थी कि लोग इसे सच मान बैठे.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor Live: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आ गया चीन का पहला रिएक्शन, कह दी ये बड़ी बात
PIB का फैक्ट चेक
PIB ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सोशल मीडिया पर एक सलाह फैल रही है, जिसमें दावा है कि सरकार ने लोगों से जरूरी सामान तैयार रखने को कहा है. #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है. सरकार ने ऐसी कोई सलाह जारी नहीं की है. कृपया सतर्क रहें और सिर्फ सरकारी स्रोतों पर भरोसा करें." PIB ने उस वायरल मैसेज की तस्वीर पर "FAKE" की मोहर लगाकर भी शेयर की.
क्यों फैली ये फर्जी सलाह?
यह फर्जी सलाह 6 मई 2025 को तब फैलने लगी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की खबरें आ रही थीं. उसी दिन X पर कई पोस्ट्स में ऐसी बातें सामने आईं, जिनसे लोग डर गए. जैसे कि एक पोस्ट में बताया गया कि भारत ने राजस्थान की सीमा पर 7-8 मई को बड़ी वायुसेना ड्रिल करने की योजना बनाई है. दूसरी पोस्ट में कहा गया कि भारत ने पानी छोड़ा, जिससे पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा बढ़ गया.
यह खबर भी पढ़ें: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में कितने आतंकी ढेर हुए...सामने आई नई जानकारी
ADVERTISEMENT