PM Kisan 19th Installment Date 2025: पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बता दिया कि किस दिन पीएम किसानों को 19वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. इस बार बिहार के भागलपुर जिले से किसानों का 19वीं किस्त जारी किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री 9 करोड़ 80 लाख किसानों के बैंक खाते में 22 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे.
ADVERTISEMENT
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे. कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्रीगण भी होंगे. कार्यक्रम में करीब ढाई करोड़ किसान सीधे और वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे.
किसानों से चर्चा करेंगे कृषि मंत्री
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे 23 फरवरी को बिहार में मखाना उत्पादित करने वाले किसानों से दरभंगा में सीधे चर्चा करेंगे. मखाना उत्पादक किसानों की कठिनाइयों को जानने और उसे दूर करने की कोशिश करेंगे. ये चर्चा किसी सभागार में नहीं बल्कि उन्ही तलाबों पर होगी जहां किसान मखाना उगाते हैं.
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए है. इसके तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपए की तीन किस्त यानी कुल 6,000 रुपए की सहायता किसानों को सालाना दी जाती है.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan 19th Installment Updates: किसानों को कब मिलेगी PM-KISAN सम्मान निधि की 19वीं किस्त?
ADVERTISEMENT