PM Kisan 19th Installment Updates: किसानों को कब मिलेगी PM-KISAN सम्मान निधि की 19वीं किस्त?
PM Kisan 19th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 19वीं किस्त का किसान इंतजार कर रहे हैं. यह योजना देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली एक प्रमुख सरकारी योजना है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की राशि तीन किस्तों में दी जाती है.
ADVERTISEMENT

PM Kisan 19th Installment Date 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 19वीं किस्त का किसान इंतजार कर रहे हैं. यह योजना देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली एक प्रमुख सरकारी योजना है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की राशि तीन किस्तों में दी जाती है. केंद्र सरकार द्वारा यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता देकर उनकी आय को स्थिर करने और कृषि से जुड़े खर्चों में मदद करने के लिए शुरू की गई थी.
19वीं किस्त कब आएगी?
किसानों को अब 19वीं किस्त का इंतजार है. जानकारी के अनुसार, यह किस्त फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है. हालांकि, इसके लिए किसानों को अपने ई-केवाईसी (e-KYC) और बैंक खाते की जानकारी को अपडेट रखना जरूरी है. सरकार की ओर से पहले ही यह साफ किया जा चुका है कि केवल उन्हीं किसानों को लाभ मिलेगा जिन्होंने अपने दस्तावेज़ समय पर सही तरीके से जमा किए हैं
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?
यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. इसके तहत पात्र किसानों को ₹2,000 की तीन किस्तों में कुल ₹6,000 की वार्षिक वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खातों में प्रदान की जाती है.
यह भी पढ़ें...
कैसे करें योजना का लाभ प्राप्त?
किसान PM-KISAN पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाकर या स्थानीय CSC सेंटर के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड, जमीन के कागजात और बैंक अकाउंट की जानकारी चाहिए होती है.
योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि कार्य में वित्तीय सहायता देकर उनकी आय बढ़ाना है. इस योजना से खेती-किसानी को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक स्थिरता लाने का प्रयास किया गया है.