आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी बीच कई तरह के फोटो और वीडियो देखने को मिले जिसमें की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तस्वीरें देखने को मिली जहां वे स्कूल के बच्चियों और ब्रह्म कुमारी बहनों से राखी बंधवाते दिखे. लेकिन इसी बीच एक सवाल उठने लगा कि क्या नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान में जन्मी मुस्लिम बहन कमर मोहसिन शेख इसबार राखी बांधने आई है? आइए फिर विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
पीएम की पाकिस्तानी बहन ने भेजा राखी
सोशल मीडिया के उठते सवाल का जवाब है, इस बार भी प्रधानमंत्री की पाकिस्तान में जन्मी बहन में उन्हें राखी भेजा है. इस साल ही नहीं लगभग 30-35 साल से यह सिलसिला चलता आ रहा है जब राखी के दिन पीएम की बहन कमर मोहसिन शेख या तो राखी के दिन आती है या उन्हें राखी पोस्ट से भेज देती है.
कमर मोहसिन ने इस बार भेजा खास राखी
हमारे सहयोगी आज तक इस बार राखी से पहले ही कमर मोहसिन शेख ने मिलने पहुंचे. इसी दौरान दिए इंटरव्यू में कमर मोहसिन ने बताया कि इस बार उन्होंने अपने हाथों से ओम और गणेश जी के डिजाइन वाली चार राखियां बनाई थी और उसमें सबसे सुंदर थी, उसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भेजा है.
कमर शेख ने यह भी बताया कि पीएम को हाथ से बनी चीजें बहुत पसंद आती हैं. पिछले साल की तरह इस बार भी वह खुद दिल्ली जाकर राखी नहीं बांध पाईं, लेकिन राखी और दुआएं भेज दी है.
आखिर कौन है कमर मोहसिन शेख?
कमर मोहसिन शेख का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था. फिर कमर शेख की शादी 1981 में मोहसीन शेख से हुई. फिर वह भारत आ गए और लगभग 1985-86 से वे और उनका परिवार गुजरात में ही रहते हैं.
पाकिस्तानी में जन्मी कमर कैसे बनी पीएम की बहन?
कमर शेख ने आज तक से खास बातचीत के दौरान बताया कि उनकी और पीएम मोदी की मुलाकात तब हुई थी जब मोदी संघ में एक कार्यकर्ता थे. कमर शेख के के पति एक पेंटर है जो अलग-अलग की तरह पेंटिंग बनाते है.
उसी दौरान एक एग्जीबिशन में पीएम मोदी और उनकी मुलाकात हुई और तब मोदी जी ने पूछा था, "कैसी हो बहन". फिर उसी दिन कमर शेख ने उन्हें अपना भाई मान लिया. कमर शेख का अपना कोई सगा भाई नहीं है, इसलिए मोदी ही उनके भाई है.
पीएम मोदी को दी हुई दुआएं हुई सच
कमर शेख ने यह भी बताया कि उन्होंने बहन होने के नाते पीएम मोदी को लेकर कई दुआएं मांगी, और सब सच होती चली गई. सबसे पहले उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री बनने की दुआएं की थी और यह सच हो गया. फिर पीएम बनने की दुआएं की और वो प्रधानमंत्री भी बन गए. और अब वो चाहती है कि मोदी जी चौथी बार प्रधानमंत्री बनें.
ADVERTISEMENT