प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर मनाया रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार, सामने आई शानदार तस्वीरें
PM Modi Rakhi: रक्षाबंधन 2025 पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्कूल की बच्चियों और ब्रह्मकुमारी बहनों के साथ राखी मनाई, प्यार और संस्कृति से भरा अनोखा उत्सव.
ADVERTISEMENT

1/7
आज देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यह त्योहार मनाया.

2/7
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक निवास 7LKM(लोक कल्याण मार्ग) पर इस त्योहार को स्कूल के बच्चियों और ब्रह्म कुमारी के संग मनाया.

3/7
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रह्म कुमारी संस्था से आई माता-बहनों ने भी राखी पहनाई जिस दौरान वो काफी खुश दिखें.

4/7
पीएम को स्कूल के बच्चियों ने राखी पहनाई. इस दौरान पीएम उनके साथ संवाद करते हुए भी दिखें.

5/7
पीएम ने एक स्कूल के बच्ची के साथ होथ जोड़कर हार्ट शेप या दिल का आकार भी बनाया और इस पावन त्योहार को यादगाार बनाया.

6/7
इतने बहन-माताओं ने पीएम को राखी बांधी की उनकी कलाई राखियों से लबालब भरी हुई दिख रही है.

7/7
पीएम ने राखी बंधवाने के बाद बच्चियों को आदर किया और उन्हें आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.