पहली नौकरी पर युवाओं को 15,000 रुपए की सहायता देगी मोदी सरकार, क्या है प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना?

Pradhan Mantri Viksit Bharat Rojgar Yojana: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज PM मोदी ने देश के युवाओं के लिए "प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना" की शुरुआत का ऐलान किया.

Pradhan Mantri Viksit Bharat Rojgar Yojana
Pradhan Mantri Viksit Bharat Rojgar Yojana

न्यूज तक

• 12:08 PM • 15 Aug 2025

follow google news

Read more!

Pradhan Mantri Viksit Bharat Rojgar Yojana: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज PM मोदी ने देश के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की है. लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने "प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना" की शुरुआत का ऐलान किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि यह योजना आज से लागू हो गई है.

इस योजन के तहत, प्राइवेट सेक्टर में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से 15,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी. पीएम मोदी ने बताया कि योजना के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इससे 3.5 करोड़ से ज्यादा युवाओं को फायदा होगा.

कंपनियों को भी मिलेगा प्रोत्साहन

इस योजना के तहत युवाओं के साथ-साथ उन कंपनियों को भी लाभ मिलेगा जो युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर प्रदान करेगी. ऐसे में जो कंपनियां अधिक संख्या में नौकरियां उपलब्ध कराएंगी, उन्हें सब्सिडी और अन्य लाभ दिए जाएंगे.

किसे मिलेंगे 15 हजार रुपये?

योजना के तहत पहली बार नौकरी शुरू करने वाले और EPFO में रजिस्टर्ड कर्मचारियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत 2 किश्‍तों में 15000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. हालांकि इस योजना का लाभ उन कर्मचारियों को ही मिलेगा, जिनकी सैलरी 1 लाख रुपये तक है. इससे ज्‍यादा सैलरी वाले कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. पहली किश्त 6 महीने नौकरी करने के बाद और दूसरी किश्त 12 महीने नौकरी करने और फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम पूरा करने के बाद मिलेगी.

य़ह भी पढ़ें: PM मोदी ने किया 'Next Generation GST रिफॉर्म' का ऐलान, इससे कौन सी चीजें होंगी सस्ती?

    follow google news