Miss Grand International: रचेल गुप्ता ने 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' का खिताब जीतकर भारतीय इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. 25 अक्तूबर को थाईलैंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में रचेल ने यह ताज पहनकर भारत को पहली बार यह प्रतिष्ठित खिताब दिलाया. रचेल गुप्ता अब मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन चुकी हैं. थाईलैंड के इस मंच पर हुए इस ब्यूटी पेजेंट में 70 देशों की प्रतियोगियों ने भाग लिया था.
ADVERTISEMENT
कौन हैं रचेल गुप्ता?
रचेल गुप्ता पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं. 20 साल की रचेल न केवल एक बेहतरीन मॉडल हैं, बल्कि वे एक आंत्रप्रेन्योर भी हैं. मॉडलिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी वे बेहद लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.1 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं. साल 2022 में उन्होंने 'मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड' का खिताब भी जीता था, और यह दिखाता है कि उनके करियर की शुरुआत से ही उनके पास टैलेंट और आत्मविश्वास का बेहतरीन मेल रहा है.
रचेल ने इस जीत को भारतीय इतिहास में एक 'पहला गोल्डन क्राउन' करार दिया. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "हमने भारतीय इतिहास में पहला गोल्डन क्राउन जीत लिया है. सभी का शुक्रिया जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया. मैं एक ऐसी रानी बनने का वादा करती हूं जिसका साम्राज्य आप हमेशा याद रखेंगे." इस पोस्ट ने रचेल के प्रशंसकों में उनकी और भी अधिक प्रशंसा और उत्साह भर दिया है.
कैसा रहा प्रतियोगिता का अनुभव?
रचेल के लिए यह यात्रा आसान नहीं थी. 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' जैसे बड़े मंच पर इतने देशों की प्रतिभाशाली प्रतियोगियों के बीच अपनी पहचान बनाना एक बड़ी चुनौती थी. उनकी कड़ी मेहनत और आत्म-विश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. प्रतियोगिता में उनका अनुभव बेहद खास रहा. उनकी खूबसूरती के साथ उनकी मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास ने भी उन्हें बाकियों से अलग साबित किया.
रचेल की जीत से आए गर्व के पल
मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2022 की विनर लुसियाना फस्टर ने रचेल को यह खिताब सौंपा. इस महत्वपूर्ण क्षण में उनके चेहरे पर गर्व और खुशी का भाव देखा जा सकता था. उन्होंने यह जीत अपने देश और प्रशंसकों को समर्पित की. यह खिताब केवल उनके लिए नहीं बल्कि भारत के लिए भी गर्व का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन संग डेटिंग रूमर्स पर निमरत कौर ने पहली बार दिया रिएक्शन, सब कुछ कर दिया क्लियर
रचेल की एक और खासियत यह है कि वे अपने फॉलोवर्स के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी हुई हैं. उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू में यह बात बताई कि एक बेहतरीन मॉडल बनने के लिए केवल बाहरी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. उनकी इस उपलब्धि ने लाखों युवाओं के दिलों में यह विश्वास जगा दिया है कि मेहनत और आत्म-विश्वास से हर मंजिल पाई जा सकती है.
रचेल का सपना
रचेल ने वादा किया है कि वे इस ताज को सिर पर सजाने के बाद अपने देश और समाज के लिए बेहतर कार्य करेंगी. उन्होंने अपनी प्रेरणादायक यात्रा से यह संदेश दिया है कि कड़ी मेहनत, आत्म-विश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण से किसी भी सपने को सच किया जा सकता है. रचेल की इस जीत ने उन्हें और भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाया है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं साई पल्लवी? जिनको लेकर की जा रही बॉयकॉट की मांग, इंडियन आर्मी पर दिया था विवादित बयान
ADVERTISEMENT