Rahul Gandhi viral video: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ एक बच्चा दिखाई दे रहा है जो बाद में उनसे लिपटकर रोने लगता है. वहीं राहुल उस बच्चे के साथ वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर रहे है. इस वीडियो को पंजाब कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से शेयर कर लिखा है कि यह मोहब्बत की दुकान है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो की पूरी कहानी
15 सितंबर को राहुल गांधी पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर गए थे. इस दौरान वे अमृतसर के घोनेवाल गांव पहुंचे. यहां पीड़ितों से मुलाकात के दौरान एक 8 साल के बच्चे ने बताया कि बाढ़ की पानी की वजह से उसकी साइकिल टूट गई है. बच्चा यह कहते-कहते रोने लगा और राहुल गांधी से लिपट गया. राहुल गांधी ने उस बच्चे की खराब हुई साइकिल भी देखी और उसे वादा किया कि नई साइकिल देंगे.
राहुल गांधी ने वादा किया पूरा
वायरल हो रहे वीडियो में आगे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने इस बच्चे को एक नई साइकिल तोहफे में दी. साथ ही बच्चे और उसके परिवार से वीडियो कॉल पर बात भी कर रहे है. राहुल गांधी बच्चे से पूछते हुए नजर आ रहे है कि साइकिल अच्छी है बेटा? इस पर बच्चे के परिजन राहुल गांधी को धन्यवाद कहते है. राहुल गांधी आगे कहते है कि घबराना नहीं है बेटा तब बच्चा उन्हें थैंक यू बोलता है. फिर राहुल गांधी जवाब में कहते है बहुत-बहुत प्यार बेटा.
बच्चे के पिता ने राहुल गांधी के लिए कही ये बात
बच्चे के पिता ने राहुल गांधी के लिए कहा कि, मैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि राहुल गांधी जी हमारे घर आए. मेरे बेटे को रोते हुए देख उन्होंने उसे गले लगाया और उसके दुख को देखते हुए अगले ही दिन बच्चे को नई साइकिल दे दी. वीडियो के अंत में बच्चा साइकिल चलाते हुए नजर आ रहा है और उसके चेहरे पर एक अलग सी खुशी छाई हुई है.
यहां देखें वायरल वीडियो
बाइक गायब होने पर दी थी नई बाइक
इससे पहले भी राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गायब हुई बाइक के बदले नई पल्सर 220 की चाबी सौंपी थी. दरअसल वोटर अधिकार यात्रा में 27 अगस्त को दरभंगा में बाइक रैली के दौरान राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों से साहपुर में मां दुर्गा लाइन होटल के मालिक शुभम सौरभ की बाइक गुम हो गई थी. जैसे ही यह मामला राहुल गांधी को पता चला तो उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में 1 सितंबर को शुभम को पहले पटना बुलाया और फिर नई पल्सर 220 की चाबी खुद सौंपी थी.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
ADVERTISEMENT