'वोट चोरी’ के खिलाफ राहुल गांधी ने खोला मोर्चा, वेबसाइट और मिस्ड कॉल नंबर शेयर कर लोगों से कर दी ये खास अपील

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के खिलाफ मुहिम शुरू करते हुए वेबसाइट लॉन्च की है और चुनावी पारदर्शिता के लिए डिजिटल वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने की मांग की है

Rahul Gandhi Vote chori
Rahul Gandhi Vote chori

न्यूज तक

10 Aug 2025 (अपडेटेड: 10 Aug 2025, 03:01 PM)

follow google news

'वोट चोरी' के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए कांग्रेस सांसद और LoP राहुल गांधी ने एक वेबसाइट लॉन्च किया है. उन्होंने इस वेबसाइट के लॉन्च के साथ ही आम जनता से अपील की है कि वो चुनाव में चल रही कथित गड़बड़ी के खिलाफ कैंपेन में शामिल हों.

Read more!

राहुल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है."

वहीं दूसरी तरफ राहुल के इस पोस्ट के तुरंत बाद बीजेपी के प्रवक्ता अमित मालवीय ने  इलेक्शन कमीशन की उस अपील को शेयर किया है जिसमें वो राहुल गांधी से डिक्लेरेशन दाखिल करने की मांग कर रहे हैं.

राहुल ने पोस्ट पर क्या कहा

सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, "स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ-सुथरी वोटर लिस्ट अनिवार्य है. EC से हमारी मांग साफ है कि वोटर लिस्ट में ट्रांसपेरेंसी दिखाएं और डिजिटल वोटर लिस्ट को सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें. आप भी हमारे साथ जुड़कर इस मांग का समर्थन करें - http://votechori.in/ecdemand पर जाएं या 9650003420 पर मिस्ड कॉल दें."

लोकतंत्र के रक्षा की लड़ाई

कांग्रेस सांसद राहुल इसी पोस्ट में कहते हैं, "ये लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा की है." वह इस पोस्ट के साथ ही लोगों से उन्हें समर्थन देने की बात कह रहे हैं. इतना ही नहीं इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने अपना समर्थन का सर्टिफिकेट भी शेयर किया है.

एक शख्स लिखते हैं, "मैं प्रतीक पाटिल, #VoteChori के खिलाफ हूं. मैं इलेक्शन कमीशन से डिजिटल वोटर लिस्ट की राहुल गांधी की मांग का समर्थन करता हूं."

वहीं शादाब खान नाम का एक और शख्स अपना सर्टिफिकेट शेयर करते हुए लिखता है, "मैं मोहम्मद शादाब खान, #VoteChori के खिलाफ खड़ा हूं. मैं Rahul Gandhi की चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची की मांग का समर्थन करता हूं."

क्या है पूरा मामला

हाल ही में राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में एक विश्लेषण का हवाला देते हुए इसे ‘संविधान के विरुद्ध अपराध’ बताया है. इस संदेश में उन्होंने कहा था कि बेंगलुरु सेंट्रल के केवल एक विधानसभा क्षेत्र में हमें एक लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता मिले है, इन मतदाताओं ने बीजेपी को इस लोकसभा सीट को जीतने में मदद की है. कल्पना कीजिए कि ऐसा 70 से 100 सीट पर हो रहा है, जो स्वतंत्र चुनाव को नष्ट कर देगा.

ये भी पढ़ें: सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़ को लेकर BJP प्रवक्ता ने अपनी पार्टी पर उठाए सवाल! पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित

    follow google news