भुवनेश्वर में ‘संविधान बचाओ रैली’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार वजह कोई सियासी बयान नहीं, बल्कि एक मासूम बच्ची की दिल छू लेने वाली बात है. छठी क्लास में पढ़ने वाली नीलम बासतिया नाम की बच्ची राहुल गांधी से मिलकर इतनी इमोशनल हो गई कि उसे लगा जैसे वह किसी नेता से नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री से मिल रही है.
ADVERTISEMENT
बच्ची की मासूमियत ने जीता दिल
मंच पर राहुल गांधी शांत बैठकर कार्यक्रम देख रहे थे, तभी नीलम उनसे मिलने पहुंची. राहुल ने न सिर्फ बच्ची से गर्मजोशी से बात की, बल्कि उसे चॉकलेट भी दी और उससे पढ़ाई के बारे में कई सवाल पूछे. बच्ची ने भी बिना झिझक बताया कि उसे मैथ्स पसंद है वो रनिंग करती है और अच्छे नंबर भी लाती है. जब राहुल ने पूछा कि उसे किस चीज में मजा आता है तो उसने खुशी-खुशी बताया कि वह एक्सरसाइज भी करती है.
इसके बाद बच्ची ने राहुल से पूछा, “अंकल, एक पप्पी मिल सकती है?” राहुल गांधी ने मुस्कुराकर बच्ची को पप्पी दी और वहां मौजूद लोग भावुक हो गए. इस छोटी सी मुलाकात ने सभी को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया.
मोदी जी मिलेंगे तो PM नहीं लगेंगे राहुल लगें PM
राहुल गांधी से मिलकर नीलम इतनी प्रभावित हुई कि उसने कैमरे के सामने जो कहा, वो अब पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्ची ने कहा,“ऐसा लग रहा था जैसे मैं प्रभु से मिल रही हूं. एक्टर एक्ट्रेस से मिलने में कुछ खास नहीं लगता, पर राहुल गांधी से मिलकर लगा जैसे मैं किसी प्राइम मिनिस्टर से मिली हूं. मोदी जी अगर मुझसे मिलेंगे, तो मुझे वो प्राइम मिनिस्टर नहीं लगेंगे, लेकिन राहुल अंकल पूरे प्राइम मिनिस्टर जैसे लगे.”
राहुल गांधी को नेता नहीं, प्रधानमंत्री होना चाहिए
नीलम ने आगे कहा कि राहुल गांधी उसे एक नेता जैसे नहीं लगे। उनके व्यवहार, बात करने के तरीके और अपनापन ने उसे एक प्रधानमंत्री जैसी फीलिंग दी. राहुल गांधी को नेता नहीं होना चाहिए. उन्हें तो अभी के अभी प्रधानमंत्री बना देना चाहिए.
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
नीलम की इस प्यारी बातचीत और उसके इमोशनल रिएक्शन ने सभी का दिल छू लिया है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि एक बच्ची के दिल से निकली ये बात शायद राजनीति से ऊपर है.इस वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब नेता जनता से सीधे जुड़ते हैं, खासकर बच्चों से, तो उसका असर कितना गहरा होता है.
ये भी पढ़ें: 'कन्या का वध हो गया...', राधिका यादव को गोली मारने के बाद पिता दीपक ने कही थी ये बात, भाई ने खोले राज!
ADVERTISEMENT