केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद पहली बार उनके बारे में बात करते हुए कहा कि जगदीप धनखड़ संवैधानिक पद पर थे और उन्होंने अच्छा काम भी किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में धनखड़ के इस्तीफे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने निजी स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है और इस मुद्दे को ज्यादा खींचकर किसी और दिशा में देखने की जरूरत नहीं है.
ADVERTISEMENT
दरअसल 21 जुलाई 2025 को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दिन सबसे पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर बताया था कि वह स्वास्थ्य कारणों से परेशान हैं और इसलिए इस्तीफा भी दे रहे हैं.
राजनीतिक गलियारों में तेज हुई चर्चा
उनके अचानक लिए गए इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी की आखिर ऐसा क्या हो गया कि उन्हें अचानक इस पद से इस्तीफा देना पड़ा?
सोशल मीडिया पर भी पिछले कुछ दिनों से इस तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं कि इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ कहां हैं? अब अमित शाह ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आलोचकों को जवाब दिया है.
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
इसी इंटरव्यू में शाह ने कांग्रेस और विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 130वें संविधान संशोधन बिल का विरोध करने के पीछे विपक्ष की नीयत साफ नहीं है. शाह ने राहुल गांधी, कांग्रेस और विपक्ष की राजनीति पर कई गंभीर सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें: Delhi: SSC Protest के दौरान हुए लाठीचार्ज पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बाेला हमला, कहा- ‘ये डरपोक सरकार की पहचान’
ADVERTISEMENT