सड़कें टूटीं, होटल डूबे, वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई...जम्मू से हिमाचल तक बारिश से हाहाकार!

देशभर में हो रही बारिश ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी प्रदशों तक नदीं नले ऊफान पर हैं. वहीं इस बीच हिमाचल प्रदेश के नेशनल हाईवे का एक हिस्सा ब्यास नदी में बह गया. उधर जम्मू के डोडा में बादल फटने की घटना सामने आई है. एहतियातन कुछ समय के लिए वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया गया है.

 जम्मू-कश्मीर से हिमाचल तक बारिश से हाहाकार!
जम्मू-कश्मीर से हिमाचल तक बारिश से हाहाकार!

न्यूज तक

• 04:49 PM • 26 Aug 2025

follow google news

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य में लगातार हो रही बारिश से हालात खराब हैं. कुल्लू में व्यास नदी उफान पर है. वहीं, बारिश की वजह से कुल्ल-मनली NH 3 के टूटने का एक वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो नजर आ  रहा है कि नदी का लगभग 3 किलोमीटर का हिस्सा बह गया है.

Read more!

बताया जा रहा कि नदी का पानी अब NH की तरफ आने लगा है. इस वजह से इलाके में सड़क के आसपास बने होटलों को खतरा पैदा हो गया है. इस बीच मनाली के बाहंग इलाके में एक और दो मंजिला इमारत पानी में समा गई. प्रदेश में जगह-जगह पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं.

इसके साथ ही जम्मू में लगातार तीसरे दिन भी बारिश जारी रही. डोडा में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश में हो रही बारिश को देखते हुए वैष्णो देवी की यात्रा फिलहाल कुछ समय के लिए रोक दिया है.

ब्यास नदी में बह गया पुल

वहीं, दवाड़ा के पास मौजूद ब्यास नदी पर स्थित फुट पुल पानी की भेंट चढ़ गया. ये पुल लारजी पावर हाउस के नदी के दूसरे छोर पर बने भवन तक जाने के लिए बनाया गया था. जल स्तर बढ़ने से पानी पुल तक आ गया और पुल ब्यास नदी के लहरों में समा गया. वहीं, ब्यास नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के कारण दवाड़ा के पास फिर से पानी हाईवे पर आकर बहने लगा है. जिस कारण हाईवे डूब गया है. प्रशासन का कहना है कि ब्यास का जल स्तर बढने से लारजी पावर हाउस को भी फिर से खतरा पैदा हो गया है.

पंडोह डैम के सभी गेट खोले गए

इस बीच ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) ने पंडोह डैम के पांच गेट खोल दिए हैं. बात दें कि पनी में सिल्ट की मात्रा अधिक होने के कारण बग्गी टनल के लिए जाने वाली सप्लाई को रोकना दियर है. इससे  बिजली का उत्पादन भी रुक गया है. बीबीएमबी के अनुसार, ब्यास नदी के पानी को सीधे नदी में छोड़ा जा रहा है. पानी के फ्लो को देखते हुए डैम की फ्लशिंग का कार्य शुरू कर दिया है.

प्रशासन ने सर्तक रखने की अपील की

भारी बारिश को देखते हुए डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने लोगों से सर्तक रखने की अपील की है. उन्होंने लाेंगे से ब्यास नदी और अन्य नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए 27 अगस्त की सुबह तक पंडोह डैम की फ्लशिंग जारी रहेगी.  ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.

जम्मू में भी बुरा हाल, रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा

उधर जम्मू में लगातार तीसरे दिन भी बारिश जारी रही. प्रदेश में बारिश से हालात बद्तर होते जा रहे हैं. वहीं, डोडा में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में भारी तबाही हुई.  बताया जा रहा है कि इस घटना में 10 से ज्यादा मकानों को नुकसान हुआ है, जिससे स्थानीय निवासी दहशत में है. प्रदेश में हो रही भारी बारिश से को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, नदियों के बढ़ते जलस्तर से मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

 

    follow google news