वो भी अपने न हुए और दिल भी गया हाथों से...कुछ ऐसा ही हुआ है महिला क्रिकेटर टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ भी. पहले दोनों में प्यार हुआ और फिर शादी की तारीख भी तय हुई. शादी की तैयारी धूमधाम से चल रही थी, हल्दी, मेहंदी, संगीत पर खूब धूमा मचा लेकिन सात जन्मों के बंधन में बंधने से पहले ही ब्रेक लग गया. पहले स्मृति के पापा को माइनर हार्ट अटैक आना, अचानक से पलाश की तबीयत खराब होना और फिर स्मृति के सोशल मीडिया से शादी से जुड़ें तमाम फोटो-वीडियो अचानक गायब हो जाने के बाद चर्चाएं तेज हो गई.
ADVERTISEMENT
इन्हीं सब के बीच सोशल मीडिया पर तैरता हुआ कुछ ऐसा आ गया जिसने पलाश को ही सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है. वहीं एक और बात दोनों की सलाई कमाई के बीच अंतर को लेकर भी चल रही है, जिसकी वजह से शादी टली. चर्चित चेहरा के इस खास एपिसोड में आइए जानते है पूरा मामला और साथ ही जानेंगे की कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी.
शादी पर लगा फुलस्टॉप
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी ठीक तब रुक गई, जब सब कुछ परफेक्ट लग रहा था. 23 नवंबर को सांगली में स्मृति के घर पर शादी होनी थी. सुबह अचानक नाश्ता करते वक्त स्मृति के पापा श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें माइनर हार्ट अटैक आया था और स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है, लेकिन तब तक माहौल तनावपूर्ण हो गया था.
उधर पलाश ने जैसे ही यह खबर सुनी तो वे टूट गए और बुरी तरह रोने लगे, जिससे की उनकी तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया. पलाश ने खुद कहा कि जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते, फेरे नहीं होंगे और यहीं से शादी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया. तब जाकर 6 साल पुरानी लव स्टोरी पर अचानक फुलस्टॉप लग गया.
सोशल मीडिया पर दूसरी लड़की के साथ पलाश की चैट वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा तैरता नजर आया जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. मैरी डिकोस्टा नाम की एक महिला ने कथित चैट स्क्रीनशॉट पोस्ट कर दिए, जिनमें कथित तौर पर पलाश ने उन्हें मैसेज किए थे, जिसमें कुछ मैसेज फ्लर्टिंग टाइप मैसेजेस लग रहे थे. ये चैट्स तेजी से वायरल हो गए. हालांकि चैट किस समय की हैं, पता नहीं और न्यूज तक इनकी आधिकारिक पुष्टि बिल्कुल नहीं करता है. लेकिन इस वक्त दोनों की शादी पर लगे होल्ड का एक कारण ये स्क्रीनशॉट बताए जा रहे हैं. फिलहाल परिवार ने इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
स्मृति और पलाश ने शादी वाले फोटो-वीडियो हटाए
वहीं स्मृति ने भी सोशल मीडिया से शादी वाली तस्वीरें हल्दी, मेहंदी, प्रपोजल वीडियो सभी हटा दी हैं, तो सबने सोचना शुरू कर दिया कि कहीं कुछ गड़बड़ है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि स्मृति ने पलाश के साथ पुराने पोस्ट नहीं हटाए. पलाश ने भी सिर्फ शादी वाले पोस्ट हटाए, बाकी कुछ नहीं. जब अफवाहें बढ़ी तो खुद पलक मुच्छल ने पोस्ट करके कहा कि, स्मृति के पिता की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए शादी रोकनी पड़ी. कृपया दोनों परिवार की निजता का सम्मान करें. पलाश की मां अमिता ने भी आश्वासन दिया सब ठीक हो जाएगा, शादी बहुत जल्द होगी. दोनों परिवार फिलहाल एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं और स्वस्थ स्थिति का इंतजार कर रहे हैं.
कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?
स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात साल 2019 में मुंबई में एक म्यूजिक इवेंट में हुई थी. तब पलाश अपनी बहन पलक के साथ परफॉर्म कर रहे थे. इवेंट में पलाश ने एक अनरिलीज्ड गाना गाया और स्मृति को बस वही पल पसंद आ गया. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई, बात बढ़ी और कुछ ही समय बाद पलाश ने स्मृति को प्रपोज कर दिया. दोनों ने लंबे समय तक रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा और फिर 2024 में उन्होंने इसे ऑफिशियल किया. 2 नवंबर को महिला विश्व कप जीतने के बाद, पलाश ने स्मृति को शादी के लिए जिस अंदाज में प्रपोज किया, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
पलाश ने स्मृति की आंखों पर पट्टी बांधकर DY पाटिल स्टेडियम ले गए. पिच पर पहुंचकर आंखों से पट्टी हटाई और घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था, जिसके बाद स्मृति ने भी चेहरे पर मुस्कान के साथ YES” कहा था. इस दौरान उनके दोस्त भी स्टेडियम पहुंच गए और सबने मिलकर इस पल को सेलिब्रेट किया. दोस्तों ने भी प्रपोजल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था लेकिन शादी रूकने के बाद उन सबने इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया.
स्मृति मंधाना की नेटवर्थ
स्मृति मंधाना की कमाई की बात करें तो वो भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला क्रिकेटरों में शामिल हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 32-34 करोड़ रुपये आंकी जाती है और उनकी कमाई के कई सोर्स हैं, जैसे- बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हर साल 50 लाख रुपये, टेस्ट मैच फीस 15 लाख रुपये प्रति मैच, वनडे फीस 6 लाख रुपये प्रति मैच, टी20 फीस 3 लाख रुपये प्रति मैच.
इसके अलावा वीमेन प्रीमियर लीग में वो आरसीबी की कप्तान हैं और हर सीजन 3.4 करोड़ रुपये लेती हैं. साल 2024 में उन्होंने अपनी टीम आरसीबी को WPL में पहली बार चैंपियन बनाया था, जिससे उनकी मार्केट वैल्यू और भी बढ़ गई. स्मृति मंधाना की इनकम का सबसे बड़ा हिस्सा एडवर्टाइजमेंट और ब्रांड प्रमोशन से आता है. वो हुंडई, गार्नियर, नाइकी, रेड बुल, मास्टरकार्ड, पीएनबी मेटलाइफ, हर्बालाइफ, रेक्सोना, गल्फ ऑयल इंडिया, बाटा पावर स्पोर्ट्सवियर समेत कई ग्लोबल कंपनियों का चेहरा रह चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास मुंबई और दिल्ली में भी संपत्तियां मौजूद हैं.
पलाश की नेटवर्थ कितनी है?
पलाश मुच्छाल का नाम भले ही बॉलीवुड के दिग्गजों के बीच कम सुना जाता हो, लेकिन उनकी उपलब्धियां भी कम नहीं हैं. मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के छोटे भाई पलाश का जन्म 1995 में हुआ और उन्होंने कम उम्र में ही म्यूजिक की दुनिया में जगह बना ली थी.
उनका करियर 2014 में फिल्म 'ढिश्कियाऊं' से शुरू हुआ. भूतनाथ रिटर्न्स का पार्टी तो बनती है और तू ही है आशिकी जैसे गानों का म्यूजिक देकर उन्होंने खुद को साबित किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पलाश की नेटवर्थ 20-41 करोड़ के बीच है. उनकी कमाई म्यूजिक कंपोजिंग, फिल्म प्रोजेक्ट्स, एलबम्स और लाइव शो से आती है. हालांकि दोनों अपने-अपने क्षेत्र में सफल और स्थापित हैं, लेकिन कमाई के मामले में स्मृति मंधाना आगे हैं. उनकी स्थिर आय, ब्रांड वैल्यू और क्रिकेट की लोकप्रियता उन्हें पलाश से आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है.
यहां देखें इस खबर का वीडियो
ADVERTISEMENT

