गुजरात के डांग जिले में हो रही लगातार बारिश ने एक बार फिर वहां के झरनों को पूरी तरह से एक्टिव कर दिया है. इन्हीं में से एक है कोसमाल गांव के जंगलों में छिपा ‘भिगू झरना’. जहां रविवार यानी 6 जुलाई को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. झरने में नहाने पहुंचे कुछ पर्यटक अचानक ही आई बाढ़ में फंस गए. हालांकि समय रहते सतर्कता और आपसी सहयोग से सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह बढ़ते जलप्रवाह के बीच पर्यटक एक-दूसरे का हाथ पकड़कर इंसानी चेन बनाते हैं और जान जोखिम में डालकर झरने से बाहर निकलते हैं. यह वीडियो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर रहा है और साथ ही लोगों की हिम्मत व समझदारी की मिसाल भी पेश कर रहा है.
प्रशासन की चेतावनियों को नजरअंदाज कर रहे पर्यटक
हालांकि, यह घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि लोग अब भी प्रशासन की तरफ से जारी की गई चेतावनियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. डांग जिला प्रशासन ने पहले ही इस बात की चेतावनी दी थी कि मॉनसून के दौरान झरनों में अचानक बाढ़ का खतरा रहता है और इन जगहों पर जाना खतरनाक हो सकता है. बावजूद इसके पर्यटक ट्रेकिंग कर तीन किलोमीटर दूर स्थित इस झरने तक पहुंच रहे हैं.
जंगल के बीच फंसे तो मुश्किल होगा रेस्क्यू
भिगू झरना घने जंगलों के अंदर स्थित है और वहां तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं है. भारी बारिश के दौरान झरने में पानी का बहाव अचानक तेज हो सकता है. अगर इस तरह की स्थिति में कोई बड़ा हादसा हो जाता है, तो राहत व बचाव कार्य चलाना भी मुश्किल हो सकता है.
प्राकृतिक खूबसूरती से पहले सुरक्षा जरूरी
डांग जैसे इलाकों में मॉनसून के दौरान प्राकृतिक नज़ारे बेहद खूबसूरत हो जाते हैं, लेकिन इसी दौरान खतरे का स्तर भी बढ़ जाता है. इसलिए जरूरी है कि लोग प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें और जोखिम न लें.
देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम का कहर जारी
गुजरात के अलावा भी देश के कई हिस्से हैं जहां मौसम का कहर जारी है. हिमाचल प्रदेश में पिछले हफ्ते भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक लगभग 70 लोगों की जान जा चुकी है और दर्जनों लोग अब भी लापता हैं. राज्य सरकार ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में सैकड़ों करोड़ का नुकसान हुआ है.
.ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश के बाद तापमान में गिरावट, कई सड़कों पर जलभराव
ADVERTISEMENT