सूरत: स्टूडेंट को लेकर भागी ट्यूशन टीचर हुई प्रेग्नेंट, बोली- मेरे गर्भ में पल रहे बच्चे का बाप...उड़े सबके होश

Teacher Student Love story: सूरत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 23 साल की ट्यूशन टीचर मानसी नाई अपने 13 साल के स्टूडेंट के साथ फरार हो गई और अब प्रेग्नेंट होने का दावा कर रही है.

Teacher Student Love Story, Surat News, Social Media Viral News

गिरफ्तार टीचर

न्यूज तक

• 07:54 PM • 02 May 2025

follow google news

Teacher Student Love story: सूरत में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. 23 वर्षीय युवती एक 13 साल के बच्चे को लेकर फरार हो गई. पता चला ये वही बच्चा है जिसे ये युवती ट्यूशन पढ़ाती थी. यानी ट्यूशन टीचर स्टूडेंट लेकर रफूचक्कर हो गई थी. 4 दिन की तलाश के बाद दोनों को गुजरात-राजस्थान सीमा पर शामलाजी के पास पाया पकड़ा गया. पूछताछ में जो बात सामने आई उसने सबके होश उड़ा दिए. 

Read more!

दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक छात्र जब 5वीं कक्षा में पढ़ता था तब यही टीचर उसे पढ़ाने घर आती थी. टीचर एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है. पूछताछ में छात्र ने स्वीकार किया कि टीचर एक बार उसके घर में ही उससे फिजिकल रिलेशन बनाई थी. बाद में छात्र टीचर के घर जाकर ही ट्यूशन पढ़ने लगा. ये भी पता चला है कि बच्चा 11 साल का नहीं बल्कि 13 साल का है. 

छात्र को लेकर क्यों भागी टीचर?

टीचर ने पूछताछ में बताया कि छात्र के साफ उसका पिछले 2 सालों से अफेयर था. वो पिछले एक साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रही थी. बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता था. वो घर पर इसके लिए डांट खाता था. इधर टीचर पर भी शादी करने का दबाव उसके परिवार वाले बना रहे थे. वे कोई अच्छा लड़का ढूंढकर उसकी शादी करना चाहते थे. इसी बीच टीचर को पता चला कि वो प्रेग्नेंट है. वो अपने छात्र के ही बच्चे की मांग बनने वाली है. 

घर से भागकर कहीं और रहने का बनाया प्लान

टीचर ने भागने का प्लान बनाया. उसने बच्चे के कुछ कपड़े पहले ही मंगा लिए. एक ट्रॉली बैग खरीदा. बच्चे के लिए कपड़े और नए सिम कार्ड भी खरीदे. दोनों 25 अप्रैल को घर से निकले और सूरत से बस से वडोदरा होते हुए अहमदाबाद और फिर दिल्ली पहुंची. वहां से दोनों जयपुर भी गए और दो रात एक होटल में रुके. यहां से अहमदाबाद जा रही एक निजी बस में सवार हुए. दोनों को राजस्थान सीमा पर पुलिस ने पकड़ लिया. 

ये भी पढ़ें: House अरेस्ट शो में महिला कंटेस्टेंट से 'पोजीशन' वाले गंदे सवाल पर एजाज खान के खिलाफ ULLU ने लिया बड़ा एक्शन

ऐसे पकड़े गए दोनों

जब बच्चे के माता-पिता ने बच्चे को ढूंढा तो बच्चा नहीं मिला. फिर माता-पिता ने उसी टीचर से संपर्क करना चाहा लेकिन उससे मुलाकात नहीं हुई. फिर बच्चे के परिजनों ने टीचर को फोन किया, लेकिन रिंग होने के बावजूद भी फोन रिसीव नहीं हुआ. तब घबराए परिजन ने पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला तब एक दुकानदार के पास दोनों दिखें. दरअसल महिला टीचर उस दुकान से कुछ खरीद रही थी और लड़का वहीं था. फिर पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए लोकेशन ट्रेस कर दोनों को राजस्थान-मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर पकड़ लिया.

पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया

इधर पुलिस ने टीचर मानसी को एक दिन की रिमांड पर ले लिया है. पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ अपहरण के साथ-साथ POCSO अधिनियम के तहत भी आरोप जोड़कर केस दर्ज किया है. पुलिस अभी महिला टीचर से और पूछताछ करेगी. चूंकि टीचर वडोदरा में भी एक होटल में रुकी थी. ऐसे में पुलिस वहां भी जांच के लिए जाएगी. जांच में पता चला है कि छात्र पिता बनने में सक्षम है. अब अजन्मे बच्चे का डीनए टेस्ट होगा.

यह खबर भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर आया Ex-Terrorist का रिएक्शन, बताया आतंकवादियों के खात्मे का पूरा प्लान

    follow google newsfollow whatsapp