देशभर में डॉक्टरों का बड़ा आतंकी नेटवर्क बेनकाब, अमोनियम नाइट्रेट सहित कई हथियार बरामद, पुलिस जांच में जुटी

देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते हफ्ते चली सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई ने सभी को हैरान कर दिया. इस दौरान पुलिस ने कई डॉक्टर्स को आतंकवादी गतिविधियों के आरोप मे गिरफ्तार किया है. इनके पास से AK-47, अमोनियम नाइट्रेट और रैजीन जहर बनाने का सामान मिला है. एजेंसियां विदेशी कनेक्शन की जांच में जुटी हैं.

Doctor Arrest Case
Doctor Arrest Case

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Doctor Arrest Case: देश के अलग अगल हिस्सों में बीते हफ्ते से चल रही सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई के बाद हुई  गिरफ्तारियों ने सभी को चौंका दिया है. इस दौरान पुलिस ने व्हाइट-कॉलर आतंकवादी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने अलग-अलग मामलों में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े चार डॉक्टरों और उनके कई सहयोगियों को हिरासत में लिया है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कार्रवाई के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से 2,900 किलोग्राम (अमोनियम नाइट्रेट) विस्फोटक बनाने का सामान, राइफल, पिस्तौल और गोलियां बरामद की की गई हैं. वहीं, गुजरात से गिरफ्तारी किए गए एक संदिग्ध से घातक रैजीन जहर बनाने का सामन और हथियार मिले हैं. हालांकि, एजेंसियों ने अभी तक दोनों  गिरफ्तारियां के बीच संबंध होने की पुष्टि नहीं की है.

Read more!

सुरक्षा एजेंसियों की जांच से पता चला है कि इन कट्टरपंथी डॉक्टरों के तार पाकिस्तान और अन्य देशों से संचालित विदेशी हैंडलर्स से जुड़े हुए थे. ये भारत में  बैन किए गए संगठन ISIS, जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद के संपर्क में थे. गौरतलब है कि बीते चार दिनों के अंदर सुरक्षाबलों ने चार डॉक्टरों की गिरफ्तार किया है. इसमें पढ़ें लिखे पेशेवर अपने पोजीशन का का दुरुपयोग आतंकी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. अधिकारियों ने खुलासा किया है कि ये सभी पेशेवर अंतरराष्ट्रीय हैंडर्ल्स के साथ संपर्क थे और देश के अगल अगल हिस्सों में हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.

डॉ. अदील राथर उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

पिछले हफ्ते ही पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर 27 वर्षीय आदिल अहमद राथर को गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस ने आदिल के लॉकर से AK-47 राइफल बरामद की थी. आदिल अनंतनाग के काजीगुंड का रहने वाला है. आदिल 24 अक्टूबर, 2024 तक जीएमसी मेडिकल कॉलेज अनंतनाग में कार्यरत था. पुलिस ने बताया कि आदिल  जैश-ए-मोहम्मद और एजीयूएच जैसे प्रतिबंधित संगठनों से संबंध थे.

27 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ था. इस बीच सीसीटीवी फुटेज में राथर की गतिविधि को ट्रैक किया गया. इसके बाद आदिल  को 6 नवंबर के दिन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हिरासत में ले लिया गया था. पुलिस ने आदिल के खिलाफ UAPA एक्ट के तहत FIR दर्ज की है.

डॉ. मुजम्मिल शकील से पास मिला अमोनियम नाइट्रेट

वहीं, इसके बाद 9 नवंबर को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस की एक संयुक्त कार्रवाई में डॉ. मुजम्मिल शकील को फरीदाबाद से हिरासत में लिया. डॉ. मुजम्मिल शकील कश्मीरी डॉक्टर और अल फलाह विश्वविद्यालय में काम करता था. इस दौरान अधिकारियों ने फरीदाबाद में शकील के पास से 12 सूटकेसों में रखा 360 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया.

बात दें कि इसका उपयोग आमतौर पर विस्फोटक उपकरण (IED) बनाने में किया जाता है. मामले की जानकारी देते हुए फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि शकील के भी प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों से संबंध थे. उसने श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाए थे. डॉ. मुजम्मिल शकील की गिरफ्तारी डॉ. राथर के बाद दी गई जानकारी के बाद हुई.

अल फलाह विश्वविद्यालय की महिला डॉक्टर भी हिरासत में

वहीं, फरीदाबाद में एक अन्य कार्रवाई में अल फलाह विश्वविद्यालय में डॉ. मुज़म्मिल शकील की सहकर्मी एक महिला डॉक्टर को भी 7 नवंबर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी कार से एक कैरम कॉक असॉल्ट राइफल बरामद की है. पुलिस ने इस नेटवर्क में अब एक महिला डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया है और उसके रोल की जांच कर रही है. 

लखनऊ से महिला डॉक्टर गिरफ्तार

महिला की पहचान डॉक्टर शाहीन के रूप में हुई है. वो लखनऊ के लाल बाग की निवासी है. पुलिस को डॉ. शाहीन की कार से AK-47 राइफल और जिंदा कारतूस मिले हैं. महिला की कार मुजम्मिल इस्तेमाल करता था. रिपोर्ट के मुताबिक 15-दिन की इस संयुक्त पुलिस कार्रवाई में 8 लोग गिरफ्तार किया है. इनमें 3 डॉक्टर शामिल हैं.

डॉ. अहमद सैयद कर रहा था घातक जहर तैयार

उधर हैदराबाद से एक 35 वर्षीय अहमद मोहियुद्दीन सैयद को 7 नवंबर को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि अहमद मोहियुद्दीन सैयद ने चीन से एमबीबीएस किया था. अहमद मोहियुद्दीन सैयद पर आरोप है कि वो अरंडी के बीजों से एक घातक प्रोटीन राइसिन तैयार कर रहा था. दावा है कि सैयद ने दिल्ली की आजादपुर मंडी, अहमदाबाद की नरोदा फल मंडी और लखनऊ में आरएसएस कार्यालय सहित कई भीड़-भाड़ वाले जगहों की महीनों तक जासूसी की थी.

अहमदाबाद के अडालज में सैयद के पास से दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा, 30 ज़िंदा कारतूस और चार लीटर अरंडी के तेल के साथ गिरफ्तार किया गया.  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वो आईएसआईएस-खोरासान प्रांत के अबू खादिम के संपर्क में था. उस पर UAPA, आर्म्स एक्ट और IPC की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि सैयद और उसके साथियों की गिरफ्तारी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस की गई गिरफ्तारियों से जुड़ी है या नहीं.

इनपुट: अरविन्द ओझा, ब्रिजेश दोषी

ये भी पढ़ें: लखनऊ की लेडी डॉक्टर शाहीन की कार से मिला AK-47 राइफल और जिंदा कारतूस, आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़

    follow google news