कंधार विमान हाईजैक वाले आतंकी मसूद अजहर के घरवाले बहावलपुर में एयर स्ट्राइक में मारे गए? आया ये अपडेट

Terrorist Masood Azhar on Operation Sindoor: "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और POK में आतंकी लॉन्च पैड्स पर हमला करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के 10 परिजनों को ढेर कर दिया.

Operation Sindoor, Masood Azhar statement, Jaish-e-Mohammed chief, India airstrike Pakistan, Bahawalpur bombing, Kandahar hijacker killed

आतंकी मसूद अजहर

न्यूज तक

07 May 2025 (अपडेटेड: 07 May 2025, 05:08 PM)

follow google news

Terrorist Masood Azhar on Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले(Pahalgam Terror Attack) का ऐसा बदला लिया है जिससे की पूरा पाकिस्तान थर्रा गया है. भारतीय सेना की तीनों टुकड़ी ने मिलकर पाकिस्तान और पीओके में 9 लॉन्च पैड्स(Air Strike on Pakistan) तबाह कर दिए. भारत सरकार ने इस पूरे कार्रवाई को "ऑपरेशन सिंदूर"(Operation Sindoor) का नाम दिया है. हमले के बाद पूरा पाकिस्तान हिल गया है. इसी बीच कंधार विमान हाईजैक वाला आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का बयान खूब वायरल हो रहा है. 

Read more!

मारे गए मसूद के 10 परिजन

भारत के द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए है. साथ ही उसके चार गुर्गे भी ढेर हो गए है. बुधवार को जारी अपने बयान में उन्होंने दावा किया कि हवाई हमले में मारे गए लोगों में मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन और उसका पति, मसूद अजहर का एक भतीजा और उसकी पत्नी, साथ ही एक अन्य भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं. एयरस्ट्राइक में मारे गए अजहर के परिवार के सदस्यों और करीबियों को आज ही दफनाया जाएगा.

मसूद अजहर ने कही ये बात

बीबीसी से बातचीत में मसूद अजहर ने बताया कि ,भारत की ओर से बहावलपुर में सुभान-उल-अल्लाह की जामा मस्जिद पर हुए हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी भी मारे गए है. आगे मसूद अजहर हताश होकर कहते है, "अच्छा होता कि इस हमले में मै भी मारा जाता".

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: रात 1 बजकर 5 मिनट पर सेना ने PAK में कैसे तहस-नहस मचाया, ऑपरेशन का पूरा वीडियो आया सामने

पहलगाम हमले का करारा जवाब

भारत की द्वारा की गई ये कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब था. 22 अप्रैल को पहलगाम के सबसे खूबसूरत बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी. इसके बाद जनता सरकार से कार्रवाई की मांग कर रही थी.(पूरी डिटेल यहां पढ़ें)

हमले में मारे गए 80-90 आतंकी

मंगलवार देर रात भारत ने जो तहलका मचाया उसमें लगभग 80-90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग में इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी गई है. साथ ही ये भी बताया गया है कि किन-किन जगहों पर ये एयर स्ट्राइक हुआ है.

यह खबर भी पढ़ें: कौन है विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने प्रेस ब्रीफिंग में बताया "ऑपरेशन सिंदूर" की इनसाइड स्टोरी

    follow google newsfollow whatsapp