UP: वेजिटेरियन फैमिली को रेस्टोरेंट में परोस दिया रोस्टेड चिकन, खाने के बाद हुआ खुलासा तो मचा बवाल

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी और सेफ अपनी गलती मान रहे हैं और माफी मांग रहे हैं.

NewsTak

तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

08 Dec 2024 (अपडेटेड: 08 Dec 2024, 06:24 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

फैमिली ने जब नॉनवेज खा लिया तब उन्हें लगा कि वे कुछ और ही खा रहे हैं.

point

पीड़ित फैमिली ने मामले की शिकायत थाने में की है.

मेरठ में एक परिवार को रेस्टोरेंट के खाने ने ऐसा झटका दिया कि पूरा परिवार शॉक्ड रह गया. जिस फैमिली ने कभी करीब से रोस्टेड चिकन देखा भी नहीं था उन्होंने उसे खा लिया. रेस्टोरेंट में वेजिटेरियन फुड ऑर्डर करने के बाद उस फैमिली के टेबल पर नॉनवेज सर्व कर दिया गया. 

Read more!

खाते समय फैमिली को लगा कि उन्होंने जो खाना ऑर्डर किया था वो ये नहीं है और खाने में भी ये अजीब लग रहा है. ऐसे में उस फैमिली ने जब वेटर को बुलाकर पूछा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसे वे वेज फुड समझकर खा रहे थे वो रोस्टेड चिकन था. इसके बाद तो बवाल मच गया. फैमिली ने तुरंत रेस्टोरेंट के स्टाफ को बुलाया और उनसे सवाल किए. कर्मचारी और सेफ ने ये गलती मान ली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित फैमिली ने थाने में रेस्टोरेंट के ओनर के खिलाफ धर्म भ्रष्ट करने की शिकायत दी है. इधर हिंदू संगठनों ने भी होटल में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई की बात की है.

बागपत रोड निवासी अमित सिंघल और सुशांत सिटी निवासी सनी अग्रवाल ने रोमियो लेने का आउटलेट खोला है. यह गंगानगर में संचालित हो रहा है. शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में रेस्टोरेंट के स्टाफ माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं. 

मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि 'गंगानगर स्थित एक रेस्टोरेंट के संदर्भ में एक स्थानीय निवासी ने एक शिकायत दिया है. शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्होंने वेज खाना आर्डर किया था पर उन्हें नॉनवेज खाना सर्व कर दिया गया. मामले में जांच की जा रही है.' फैमिली वेजिटेरियन है और उनका आरोप है कि रेस्टोरेंट में कर्मचारियों के इस कृत्य से उनका धर्म भ्रष्ट हुआ है.

इनपुट: उस्मान चौधरी, यूपी तक 

यह भी पढ़ें: 

73 लाशों के साथ बौद्ध मठ में ये क्या चल रहा? भिक्षु ने किया अजब-गजब दावा
 

    follow google newsfollow whatsapp