73 लाशों के साथ बौद्ध मठ में ये क्या चल रहा? भिक्षु ने किया अजब-गजब दावा
22 नवंबर को फिचिट प्रांत के इस मठ से पुलिस ने 41 शव बरामद किए, जो कॉफिन में बंद थे. इसके बाद 26 नवंबर को एक अन्य मठ बांग मुन नाके से 32 और शव बरामद किए गए. यह मठ घने जंगलों के बीच 1,600 वर्ग मीटर में फैला हुआ है.
ADVERTISEMENT

Viral News: थाईलैंड के एक बौद्ध मठ से 73 शवों की बरामदगी ने दुनियाभर में सनसनी फैला दी है. यह घटना फिचिट प्रांत के थिफाकसांग पा सांगनायाथाम मठ की है. यहां पुलिस को न केवल शव मिले, बल्कि 600 से अधिक मगरमच्छ भी पाए गए. इस मामले ने बौद्ध मठों की परंपराओं और उनके उद्देश्यों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
शवों और मगरमच्छों की मौजूदगी से हड़कंप
22 नवंबर को फिचिट प्रांत के इस मठ से पुलिस ने 41 शव बरामद किए, जो कॉफिन में बंद थे. इसके बाद 26 नवंबर को एक अन्य मठ बांग मुन नाके से 32 और शव बरामद किए गए. यह मठ घने जंगलों के बीच 1,600 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. यहां एक तालाब में मगरमच्छ रखे गए थे, जिन्हें दर्शकों के लिए प्रदर्शित किया जाता था.
ये भी पढ़ें- मलयालम एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो लीक! सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला
यह भी पढ़ें...
बौद्ध भिक्षु का अजब-गजब दावा
मठ के प्रमुख भिक्षु फ्रा आजान साई फॉन पंडितो ने दावा किया है कि इन शवों का इस्तेमाल भिक्षुओं को "मृत्यु का भय" दूर करने के लिए किया जाता था. भिक्षु शवों को देखकर ध्यान करते थे ताकि वे मृत्यु को स्वीकार कर सकें. यह पद्धति भिक्षुओं की मानसिक स्थिरता और अनुशासन बढ़ाने का हिस्सा थी.
भिक्षु का कहना है कि ये शव उनके परिवार के सदस्यों और पुराने भिक्षुओं के थे, जो अपनी मृत्यु के बाद मठ में रहने की इच्छा रखते थे. उन्होंने पुलिस को मृतकों के प्रमाण पत्र भी दिखाए हैं. हालांकि, इन दावों की सच्चाई की जांच जारी है.
पुलिस जांच और मठ की गतिविधियों पर रोक
थाईलैंड की पुलिस ने मठ की सभी गतिविधियों को रोक दिया है. बरामद शवों की पहचान और उनकी उत्पत्ति की जांच की जा रही है. मठ में शवों और मगरमच्छों की उपस्थिति ने अधिकारियों को चौंका दिया है.
स्थानीय निवासियों के अनुसार, मठ को भारी मात्रा में दान और संपत्ति प्राप्त हुई थी, जिसके कारण यह क्षेत्री में आकर्षण बन गया. हालांकि, शवों और मगरमच्छों की मौजूदगी का उद्देश्य अब भी रहस्य बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- CM फडणवीस vs डिप्टी CM शिंदे: कौन किस पर भारी; जानिए संपत्ति और कर्ज का पूरा हिसाब-किताब