डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका

Donald Trump tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया, 1 अगस्त से होगा लागू. ट्रेड डील को लेकर अमेरिका-भारत संबंधों में नया मोड़ आया है.

us president donald trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

न्यूज तक

30 Jul 2025 (अपडेटेड: 30 Jul 2025, 06:53 PM)

follow google news

Read more!

Donald Trump Tariff: अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है. मिली जानकारी के अनुसार भारत पर अमेरिका ने 25 फीसदी टैरिफ लगाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इसका ऐलान किया है और यह भी बताया है कि 1 अगस्त से भारत पर यह लागू होगा.

आपको बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से ट्रेड डील की बातचीत चल रही थी. अब जाकर खुद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इसकी जानकारी दी है. आइए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कुछ कहा.

डोनाल्ड ट्रंप ने लिखी ये बात

डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट लिखते हुए कहा कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक है, जो कि अमेरिका को व्यापार बढ़ाने में रोकता है.

1 अगस्त को देना होगा 25% टैरिफ- ट्रंप

अपने पोस्ट में ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया है कि भारत सैन्य उपकरणों की खरीद में अधिकतर रूस पर निर्भर है और वह चीन के साथ-साथ रूस से ऊर्जा का भी सबसे बड़ा खरीदार है. ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया की यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में युद्ध और हिंसा बंद करें.

ट्रंप ने आगे कहा कि इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ के साथ-साथ एक पेनाल्टी भी चुकानी होगी. पोस्ट के आखिर में उन्होंने MAGA(Make America Great Again) नारा भी लिखा.

यहां देखें डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट

बीजेपी सांसद ने इसपर कही ये बड़ी बात

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने टैरिफ लगाने पर कहा, "भारत सरकार निश्चित रूप से इस पर कुछ कदम उठाएगी. भारत सरकार अमेरिकी प्रशासन से भी बातचीत कर सकती है. इस फैसले के बाद, चीजें निश्चित रूप से महंगी हो जाएंगी. हमें यह स्टडी करना होगा कि इसका बाजार पर क्या प्रभाव पड़ेगा."

उन्होंने आगे कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टैरिफ लगाया गया है. मुझे उम्मीद है कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन को जल्द ही इसका एहसास होगा और वे इस फैसले को वापस ले लेंगे."

यह खबर भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का दावा, राहुल गांधी ने PM मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

    follow google newsfollow whatsapp