डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का दावा, राहुल गांधी ने PM मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

न्यूज तक

Trump ceasefire claimed : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत पर 20-25% आयात शुल्क लगाया जा सकता है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भारत को मित्र अपना बताया. इस बीच एक बार फिर ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर करवाया था. इस लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.

ADVERTISEMENT

Foreign secretary says Modi unable to accept Trump’s US invite after Canada trip
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
social share
google news

Trump ceasefire claimed: भारत और अमेरिका के बीच अब तक व्यापार को लेकर कोई फाइनल डील लॉक नहीं हुई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर के देशों पर टेरिफ की घोषणा कर चुके हैं लकिन अभी तक उन्होंने भारत को लेकर ट्रंप ने कोई घोषणा नहीं की है. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार डील होगी तो कितने पर बात पक्की होगी.

दरअसल, इसे लेकर अब डोनाल्ड ट्रंप ने एक संकेत दिया है. ट्रंप ने एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो भारत पर 20 से 25% तक का आयात शुल्क यानी टेरिफ लगा सकते हैं. हालांकि, उन्होंने यह साफ-साफ किया कि अभी इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

20 से 25% तक लग सकता है टेरिफ

इस बीच जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत खुद को अमेरिका के बड़े हुए टेरिफ के लिए तैयार कर रहा है? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मुझे ऐसा लगता है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि भारत को लेकर अभी तक कुछ फाइनल नहीं है. लेकिन 20 से 25% तक टेरिफ भारत पर लग सकता है.

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया दोस्त

आपको बता दें अभी कुछ ही दिनों पहले अमेरिका की यूरोपीय संघ के साथ ट्रेड डील फाइनल हुई थी. इसमें यूरोपीय संघ पर 25% टेरिफ लगाने की घोषणा की गई. वहीं, इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए  कहा "भारत...वे मेरे दोस्त हैं." लेकिन बताया जा रहा है कि  पिछले कुछ सालों में भारत ने अमेरिका के सामानों पर कई देशों की तुलना में जो टेरिफ लगाया उससे ट्रंप नाराज हैं. इस बात को वो कई बार कह चुके हैं.

फिर किया भारत-पाक सीज फायर का दावा

ट्रंप ने आगे कहा कि ये बात आपको पता है कि भारत ने अब तक लगभग सबसे ज्यादा टेरिफ वसूला है. इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत उनका मित्र है. हालांकि, यहां पर भी भारत पर बोलते हुए ट्रंप ने एक बार फिर दावा कर दिया कि उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच सीज फायर करवाया था. ट्रंप लगातार पाकिस्तान और भारत को लेकर यह बयान दे रहे हैं. वे इसे शानदार कदम बता रहे हैं.

राहुल गांधी का आया रिएक्शन

इस बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर और टैरिफ पर दिए गए बयान पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि "ये स्पष्ट है, प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. सभी जानते हैं कि वह बोल नहीं पा रहे हैं. यही हकीकत है. अगर पीएम मोदी बोलेंगे, तो वह (डोनाल्ड ट्रंप) खुलकर बातें कहेंगे और पूरा सच सामने रखेंगे, इसीलिए वह (पीएम मोदी) बोल नहीं पा रहे हैं..."

समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश

आपको बता दें भारत समेत कई देश अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश में लगे हैं. अमेरिका की टीम छठवें दौर की मीटिंग के लिए अगले महीने भारत आ रही है. वहीं, 1 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत (26 प्रतिशत) सहित दर्जनों देशों पर लगाए गए टैरिफ के निलंबन की अवधि समाप्त हो जाएगी.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने राहुल-प्रियंका की कर दी तारीफ, PM मोदी को खरी-खरी

    follow on google news
    follow on whatsapp