UK Board Result: उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं के टॉपर की मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश, दो विषय में मिले 100 में से 100 नंबर

Uttarakhand Board Topper Marksheet: उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट यानी 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 12वीं में इस साल देहरादून की रहने वाली अनुष्का राणा ने टॉपर बनी हैं. उन्होंने 500 में से 493 अंक मिले हैं. जब से अनुष्का की मार्कशीट सामने आई है, तब से उनके नंबर देखकर हर कोई हैरान है. दो सब्जेक्ट्स में तो उन्हें फुल नंबर मिले हैं.

NewsTak

संदीप कुमार

19 Apr 2025 (अपडेटेड: 20 Apr 2025, 11:27 AM)

follow google news

Uttarakhand Board Result Class 12: उत्तराखंड बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट (uk board result 2025) घोषित कर दिया है. इस साल इंटरमीडिएट (uk board 12th result 2025) परीक्षा में कुल 1 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इनमें से 88 हजार से ज्यादा छात्र पास होने में सफल हुए. उत्तराखंड बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट कुल प्रतिशत 83.23% रहा. इसमें 80.10 प्रतिशत छात्र और 86.20 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई.

Read more!

इस साल प्रदेश में 12वीं में अनुष्का राणा ने टॉप किया. उन्होंने 98.6 प्रतिशत नंबर मिले. वहीं, अनुष्का के बाद केशव भट्ट और कोमल कुमारी ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि आयुष सिंह रावत तीसरे स्थान पर रहे. इस दौरान अनुष्का के नंबर देखकर हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने दो सब्जेक्ट्स में 100 में से 100 नंबर हासिल किए.   

अनुष्का राणा बनी टॉपर 

उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 12वीं की टॉपर बनीं अनुष्का राणा ने देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी से 12वीं (uttarakhand board 12th result) की परीक्षा दी थी. उन्होंने कुल 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने इंग्लिश में 100 में से 99 अंक, मैथमेटिक्स में 100 में से 96 अंक, फिजिक्स 100 में से 98 अंक, केमिस्ट्री 100 में से 100 अंक और बायोलॉजी में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.

भाई हैं आदर्श, पापा शिक्षक

न्यूज़ तक की टीम से बात करते हुए अनुष्का ने बताया कि उनके इस सफर में उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने कहा, "मेरे भाई आईआईटी रुड़की में बीटेक कर रहे हैं और मैं उन्हें अपना आदर्श मानती हूं. पढ़ाई में जब भी कोई दिक्कत आती थी, भाई हमेशा मदद करते थे."

अनुष्का के पिता एक शिक्षक हैं और मां गृहिणी. उनके घर में शुरू से ही पढ़ाई का माहौल रहा, जिससे उन्हें लगातार प्रेरणा मिलती रही. परिवार और दोस्तों से उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

कोचिंग और कॉन्सिस्टेंसी से की पढ़ाई 

अनुष्का ने स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग से भी सहायता ली. उन्होंने बताया कि उनके टीचर्स, माता-पिता और भाई सभी ने पढ़ाई में उनका पूरा सहयोग किया. "मैं लगातार और नियमित पढ़ाई करती थी, यही मेरी सफलता का राज है."

फिल्में और फुटबॉल पसंद

अनुष्का को पढ़ाई के अलावा फुटबॉल खेलना, मूवीज देखना और स्टोरी बुक्स पढ़ना पसंद है. सोशल मीडिया को लेकर उनका कहना था कि "पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन कभी-कभी यूट्यूब पर एंटरटेनमेंट के लिए वीडियो जरूर देखती थी."

आने वाले छात्रों को संदेश

टॉपर बनने की खुशी जाहिर करते हुए अनुष्का ने कहा, "नंबर के पीछे नहीं, नॉलेज के पीछे भागिए. जब ज्ञान बढ़ेगा तो नंबर अपने आप आ जाएंगे. हर विषय में अच्छी पकड़ बनाएं, तभी हर विषय में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे."

    follow google newsfollow whatsapp