भारत पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पीएम नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर किया वेलकम, जानें उनका पूरा शेड्यूल

Vladimir Putin India visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वयं पालम एयर फोर्स स्टेशन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. रूस-युक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली भारत यात्रा है, जो दोनों देशों के रणनीतिक, सैन्य और आर्थिक संबंधों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है.

Vladimir Putin India visit
पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

न्यूज तक डेस्क

follow google news

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंचे हैं. पुतिन को रिसीव करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयर फोर्स स्टेशन एयरपोर्ट पहुंचे. पुतिन के विमान से उतरते ही पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाया है और फिर दोनों नेता एक ही गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए है. पुतिन का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है और रूस-युक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है. रूसी राष्ट्रपति के सम्मान में पीएम मोदी आज एक प्राइवेट डिनर की मेजबानी भी करने वाले है. पुतिन लगभग 30 घंटे तक भारत में रहने वाले है. वहीं रूसी राष्ट्रपति के भारत पहुंचने से पहले ही रूस के कई मंत्री जिनमें डिप्टी पीएम डेनिस मांतुरोव, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और  कृषि मंत्री दिमित्री पेट्रोव शामिल हैं, वे पहुंच चुके है.

Read more!

यहां देखें वीडियो

क्यों अहम है यह विजिट?

मिल रही जानकारी के मुताबिक पुतिन का यह दौरा भारत और रूस के रिश्ते के लिए काफी अहम है. इस दौरान भारत और रूस के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं, जिसमें की S-400 मिसाइल सिस्टम खरीदना शामिल है. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति 6 दिसंबर 2021 को भारत आए थे, लेकिन उन्होंने उस वक्त काफी कम समय भारत में बिताया था.

साथ ही पुतिन का यह दौरा भारत और रूस के रणनीतिक संबंधों के 25 साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है. साल 2000 में राष्ट्रपति पुतिन और भारत के तत्कालीन पीएम अटल बिहार वाजपेयी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर साइन कर इस खास संबंध की शुरुआत की थी.

यहां देखें पुतिन के भारत पहुंचने के बाद की तस्वीरें

पुतिन के इस दौरे से भारत का क्या-क्या उम्मीद?

राष्ट्रपति पुतिन अपनी भारत यात्रा पर बड़ी संख्या में व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ आ रहे हैं, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग(इकोनॉमिकल सपोर्ट) को बड़ी मजबूती मिलेगी. भारत, रूस के साथ व्यापार घाटे को कम करने और विशेष रूप से दवाइयों, ऑटोमोबाइल, समुद्री उत्पादों सहित कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है, जिससे भारतीय उत्पादों को रूस में एक बड़ा बाजार मिलेगा और देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इस यात्रा के दौरान जहाजरानी, स्वास्थ्य, उर्वरक और कनेक्टिविटी जैसे अहम क्षेत्रों में कई समझौते (MoUs) होने की संभावना है, साथ ही संस्कृति और वैज्ञानिक सहयोग में भी साझेदारी बढ़ेगी.

पुतिन के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल

4 दिसंबर को व्लादिमीर भारत पहुंचे और फिर उसके बाद पीएम मोदी के साथ प्राइवेट डिनर करेंगे.

5 दिसंबर का पूरा शेड्यूल

  • सुबह 11.30 बजे - राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण करेंगे.
  • 11.50 बजे - हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ मीटिंग
  • दोपहर 1.50 बजे - हैदराबाद हाउस में प्रेस स्टेटमेंट्स
  • शाम 7 बजे- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राष्ट्रपति भवन में पुतिन की मीटिंग
  • रात 9 बजे - रूस के लिए भारत से रवाना
     

यहां देखें लाइव कवरेज

यह खबरें भी पढ़ें:

'दबाव में झुकने वाले नहीं हैं PM मोदी', आजतक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले पुतिन 

World Exclusive: 20 साल बाद भारतीय टीवी पर पुतिन का धमाकेदार इंटरव्यू, आज रात 9 बजे सिर्फ आजतक पर

    follow google news