वादा करके नहीं दिया प्रमोशन तो महिला कर्मचारी ने खरीद ली कंपनी, बॉस को नौकरी से निकाला

प्रमोशन का झूठा वादा टूटने पर जूलिया स्टीवर्ट ने नौकरी छोड़ी, नई कंपनी जॉइन की और उसे इतना सफल बनाया कि अपनी पुरानी कंपनी को ही खरीद लिया. खरीदने के बाद सबसे पहले उस बॉस को निकाल दिया, जिसने उन्हें सीईओ बनने से रोका था.

प्रमोशन नहीं मिलने पर खरीद ली कंपनी
प्रमोशन नहीं मिलने पर खरीद ली कंपनी

न्यूज तक

02 Sep 2025 (अपडेटेड: 02 Sep 2025, 05:43 PM)

follow google news

जब किसी कर्मचारी को अप्रेजल के समय आस दी गई हो कि इस बार उसे प्रमोशन मिलेगा और प्रमोशन मिले भी न तो बहुत दुख होता है. ऐसा होने कर्मचारी न तो कुछ कर पाता है और रिजाईन दे पाता. लेकिन, हाल ही में कुछ ऐसा जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे.

Read more!

दरअसल एक महिला को जब प्रमोशन नहीं मिला तो उसने रिजाइन देकर पूरी कंपनी ही खरीद लिया और अपने बॉस को नौकरी से निकाल दिया.

क्या है मामला

एक महिला कर्मचारी को एपलबीज कंपनी में प्रमोशन कर सीईओ की पोजीशन देने का वादा किया गया था, बाद में जब प्रमोशन का वक्त आया तो बॉस ने उसे इस पोजीशन को देने से मना कर दिया. इसके कुछ साल के बाद ही महिला ने पूरी एपलबीज कंपनी को खरीदने का प्लान बनाया और कंपनी के बॉस को ही नौकरी से निकाल दिया, जिसने उसे सीईओ बनाने से मना किया था.

सीईओ का मिला था झूठा वादा

People की रिपोर्ट की मानें तो सीरियल इंटरप्रेन्योर और रेस्टोरेंट ग्रुप एग्जीक्यूटिव रह चुकी जूलिया स्टीवर्ट अपने पॉडकास्ट में बताती है कि पहले वह एपलबीज कंपनी की प्रेसिडेंट थी, उस वक्त उन्हें बोला गया था कि अगर उनकी कंपनी को फायदा दिलाने में वो सफल होती हैं तो उन्हें सीईओ का बना दिया जाएगा.

स्टीवर्ट आगे कहती है कि इस पोजीशन को पाने के लिए उसने दिन रात मेहनत की, एक नई टीम बनाई. स्टीवर्ट ने तीन साल जमकर मेहनत की और कंपनी को फायदा भी पहुंचाया. अब वादे के अनुसार स्टीवर्ट जब अपने सीईओ से प्रमोशन के बारे में पूछने गई तो सीईओ अपनी बात से मुकर गया.

दे दिया रिजाइन

स्टीवर्ट ने उसी पॉडकास्ट में बताया कि जब उसने प्रमोशन नहीं मिलने देने की वजह मांगी तो उसके बॉस ने वो भी नहीं बताई गई. इन सब चीजों परेशान होकर स्टीवर्ट ने एपलबीज से रिजाइन दे दिया और IHOP (इंटरनेशनल हाउस ऑफ पैनकेक) को जॉइन कर दिया.

इस कंपनी में महिला ने पांच साल बिताए और जब कंपनी को सफलता मिलने लगी तो उन्होंने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को एक और नई कंपनी खरीदने का सुझाव दिया. स्टीवर्ट ने इसी दौरान अपनी पुरानी कंपनी को खरीदने की बात कही. फिर सोच-विचार के बाद, IHOP ने एपलबीज को 2.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया.

इसके स्टीवर्ट ने सबसे पहले अपने पुराने बॉस एपलबीज के सीईओ को कंपनी से निकाल दिया, जिसने कभी उससे सीईओ बनाने के झूठा वादा किया था.

ये भी पढ़ें: कौन हैं बोस्टन ब्राह्मण, क्या इनका पंडितों से है कोई रिश्ता? जानें ट्रंप के सलाहकार का बयान क्यों बना विवाद की वजह

    follow google news