कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज? मादुरो की सबसे भरोसेमंद 'शेरनी' के हाथ में अब वेनेजुएला की कमान

Who is Delcy Rodriguez: वेनेजुएला से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी सुरक्षा बलों ने एक बड़े ऑपरेशन के दौरान हिरासत में ले लिया है. इस अचानक आए बदलाव के बाद, अब वेनेजुएला की कमान उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को सौंप दी गई है.

 Delcy Rodriguez
Delcy Rodriguez

ललित यादव

follow google news

Who is Delcy Rodriguez:अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति को हिरासत में लिए जाने के बाद देश की सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति बनाने का आदेश दिया है. इस फैसले के बाद वेनेजुएला की सत्ता अब डेल्सी रोड्रिग्ज के हाथ में आ गई है. वह लंबे समय से मादुरो सरकार की सबसे भरोसेमंद और ताकतवर नेता मानी जाती हैं.

Read more!

वेनेजुएला की सबसे बड़ी अदालत ने शनिवार को कहा कि देश की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा जब तक राष्ट्रपति की स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक डेल्सी रोड्रिग्ज ही कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में सरकार का नेतृत्व करेंगी.

कौन हैं 'शेरनी' डेल्सी रोड्रिग्ज?

56 साल की डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की राजनीति का एक बहुत बड़ा नाम हैं. उन्हें निकोलस मादुरो का 'राइट हैंड' माना जाता है. डेल्सी रोड्रिग्ज एक क्रांतिकारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिग्ज 1970 के दशक के बड़े वामपंथी नेता थे. मादुरो सरकार की सबसे वफादार और ताकतवर नेता होने के कारण निकोलस मादुरो उन्हें प्यार से 'शेरनी' बुलाते हैं. पेशे से वकील रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला की सेंट्रल यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है.

2013 से सरकार ने निभा रही अपनी भूमिका

डेल्सी रोड्रिग्ज का राजनीतिक करियर बेहद शानदार रहा है. उन्हें सरकार के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है. उन्होंने 2013 से अब तक कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

  • 2013-2014: संचार एवं सूचना मंत्री
  • 2014-2017: देश की पहली महिला विदेश मंत्री
  • 2017: संविधान सभा की प्रमुख
  • 2018: उपराष्ट्रपति नियुक्त

हाल के दिनों में वे वेनेजुएला के तेल मंत्रालय का कामकाज भी देख रही थीं. उन्हें देश की गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने और महंगाई पर काबू पाने के लिए किए गए कड़े फैसलों के लिए जाना जाता है.

अमेरिका से मादुरो के जीवित होने का मांगा सबूत

मादुरो की सुरक्षा को लेकर सवाल कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने के बाद डेल्सी रोड्रिग्ज ने अपना पहला ऑडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने अमेरिका से सीधे तौर पर निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी के जीवित होने का सबूत मांगा है. 

यह भी पढ़ें: रूस-चीन भड़के, अर्जेंटीना-कनाडा समर्थन में, वेनेजुएला पर अमेरिकी अटैक के बाद दो खेमों में बंटी दुनिया, किसने क्या कहा?

    follow google news