ADVERTISEMENT
Who is Petal Gahlot: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारतीय डिप्लोमैट पेटल गहलोत (Petal Gahlot) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण का जोरदार खंडन (strong rebuttal) किया. उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और उनकी विदेश नीति पर कड़ी आपत्ति जताई.
कौन हैं पेटल गहलोत?
- नई दिल्ली में जन्मी पेटल गहलोत संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में फर्स्ट सेक्रेटरी (First Secretary) हैं. उन्हें जुलाई 2023 में इस पद पर नियुक्त किया गया था.
- UN में अपनी भूमिका से पहले, उन्होंने 2020 से 2023 तक विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के यूरोपीय पश्चिम डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी के रूप में काम किया था.
- उन्होंने पेरिस और सैन फ्रांसिस्को में भी भारतीय मिशन/दूतावास में सेवा दी है.
- उनकी शिक्षा सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई और दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन से हुई है. उन्होंने मॉन्टेरी में मिडिलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से भाषा अनुवाद में मास्टर डिग्री भी हासिल की है. पेटल गहलोत ने 2015 में इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) ज्वाइन किया था.
- डिप्लोमैट होने के साथ-साथ, पेटल गहलोत संगीत में भी रुचि रखती हैं और गिटार बजाते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
UNGA में शहबाज शरीफ के संबोधन के बाद, पेटल गहलोत ने भारत के 'जवाब के अधिकार' (Right of Reply) का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने एक बार फिर "आतंकवाद को महिमामंडित" किया है, जो उनकी विदेश नीति का एक अहम हिस्सा है.
गहलोत ने साफ कहा कि कोई भी "नाटकीयता" या "झूठ" सच्चाई को छिपा नहीं सकता. उन्होंने पाकिस्तान की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा कि शहबाज शरीफ ने जो बयान दिए, वे "पूरी तरह से बेतुके नाटक" थे और यह साबित करते हैं कि आतंकवाद पाकिस्तान की विदेश नीति के केंद्र में है.
गहलोत ने भारतीय सेना द्वारा बहावलपुर और मुरिदके में 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान निशाना बनाए गए आतंकवादी ठिकानों पर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब भी इस शासन (पाकिस्तान) की मंशा पर कोई संदेह हो सकता है, जब उनके वरिष्ठ सैन्य और नागरिक अधिकारी मारे गए आतंकवादियों को श्रद्धांजलि देते हैं.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 9 मई तक पाकिस्तान भारत पर और हमले करने की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को उनकी सेना ने भारत से सीधे "लड़ाई बंद करने" (cessation to the fighting) की विनती की थी.
'टूटे एयरबेस को जीत बता रहा PAK...', UN में भारत की राजनयिक पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को जमकर धोया
ADVERTISEMENT