कौन थे नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल जिनकी पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर कर दी हत्या?

Who is Vinay Narwal: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी में टूरिस्ट पर हमला कर दिया. इस हमले में आतंकवादियों ने भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी गोली मरकर हत्या कर दी. विनय अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर गए थे.

तस्वीर: इंडिया टुडे

तस्वीर: इंडिया टुडे

News Tak Desk

23 Apr 2025 (अपडेटेड: 23 Apr 2025, 12:54 PM)

follow google news

Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने एक टूरिस्ट प्लेस पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पर्यटन के साथ ही एक भारतीय नौसेना के अधिकारी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हमला पहलगाम की फेमस बैसरन घाटी में हुआ है.

Read more!

कौन थे विनय नरवाल

हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा के करनाल के भूसली गांव के रहने वाले थे. वे वर्त्तमान में करनाल के सेक्टर 7 में रह रहे थे. उन्होंने दो साल पहले इंडियन नेवी ज्वाइन की थी. इस समय विनय केरल के कोच्ची में पोस्टेड थे.

16 अप्रैल को हुई थी शादी 

26 वर्षीय भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय की शादी 16 अप्रैल को ही हुई थी. वे अपनी नवविवाहिता पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने जम्मू-कश्मीर गए हुए थे. इस बीच आतंकियों के हमले का शिकार हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके परिवार के कुछ सदस्य श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं.

विनय संग पत्नी का वीडियो वायरल

आपको बता दें कि इस हमले में विनय की पत्नी सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद उनकी पत्नी का पति विनय के शव के साथ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उनकी पत्नी कांपती हुई आवाज में बता रही हैं कि, 'हम बस भेलपुरी खा रहे थे और फिर उसने मेरे पति को गोली मार दी.' उन्होंने कहा, 'बंदूकधारी ने कहा कि मेरे पति मुसलमान नहीं हैं और फिर उन्हें गोली मार दी.'

ये भी पढ़िए: पहलगाम आतंकी हमले का LIVE वीडियो आया सामने, गोलीबारी के बीच पर्यटक ने सुनाई अपनी आपबीती

पति मंजूनाथ को मारकर पल्लवी से बोले आतंकी...मोदी को बता देना, अटैक से पहले का Video आया सामने

आतंकी हमले में चश्मदीद महिला का दावा, कहा- "शायद मुस्लिम नहीं है बोलकर चला दी गोली"

 

 

    follow google newsfollow whatsapp