साल भर बिना टोल चुकाए कर पाएंगे सफर, 3000 में मिलेगा Annual Fastag Pass, ऐसे करें एक्टिवेट

आमतौर पर कोई व्यक्ति फास्टैग इस्तेमाल करता है तो उसे बार-बार रिचार्ज कराना पड़ता है. वहीं अगर एनुअल फास्टैग की बात करें तो इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे बल्कि बार-बार रीचार्ज करने का झंझट भी खत्म हो जाएगा.

NewsTak

न्यूज तक

04 Aug 2025 (अपडेटेड: 04 Aug 2025, 06:25 PM)

follow google news

Fastag Annual Pass: अगर आप भी सफर करते वक्त हाईवे के टोल से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, दरअसल टोल को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है. National Highway Authority of India (NHAI) जल्द ही टोल टैक्स पे करने के तरीके में बदलाव करने जा रही है. 

Read more!

NHAI ने कुछ सप्ताह पहले ही हाइवे पर ट्रैवल करने वाले लोगों की सुविधा के लिए टोल पेमेंट्स को आसान बनाने के लिए एक नया Toll Pass System पेश किया था. अब इस पास सिस्टम को 15 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा. 

यानी देश के सभी हाईवे पर FASTag के लिए नया एनुअल पास 15 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगा. खास बात ये है कि इसकी एक साल की कीमत 3000 रुपये रखी गई है. यह योजना खासतौर से प्राइवेट वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए लागू होगी. इसके जरिए केवल 15 रुपये में आप टोल प्लाजा क्रॉस कर पाएंगे. 

कैसे 15 रुपये में क्रॉस होगा टोल प्लाजा

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस नई योजना यानी एनुअल फास्टैग पास के बारे में बताते हुए कहा था कि इस योजना के लागू होने के बाद कोई भी प्राइवेट गाड़ियां सिर्फ 15 रुपये में टोल प्लाजा क्रॉस कर सकते हैं. 

उन्होंने 18 जून को इस योजना का ऐलान करते हुए बताया था कि इस फास्टैग पास की कीमत मात्र 3000 रुपये है, इस पास को बनवाकर आप 200 यात्राएं कर पाएंगे. यानी एक यात्रा का मतलब एक ट्रिप यानि एक टोल प्लाजा पार करना है. इस हिसाब से आपको एक साल में प्रति टोल 15 रुपये देनें पड़ेंगे. 

अब वर्तमान टोल की बात करें तो अभी आप सामान्य तौर पर किसी टोल पर 50 रुपये भी चुकाते हैं, तो आपको 200 टोल प्लाजा के हिसाब से एक साल में 10,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे, लेकिन एनुअल फास्टैग पास के जरिए आप केवल 3000 में पूरे एक साल तक टोलफ्री आवाजाही कर पाएंगे.

क्या होगा इस फास्टैग का फायदा

आमतौर पर कोई व्यक्त फास्टैग इस्तेमाल करते हैं तो उसे बार-बार रिचार्ज कराना पड़ता है. वहीं अगर एनुअल फास्टैग की बात करें तो इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे बल्कि बार बार रीचार्ज करने का झंझट भी खत्म हो जाएगा. टाइम पीरियड पूरा जो जाएगा तो इसे आपको दोबारा से रिन्यू कराना पड़ेगा. इसे एक बार देने के बाद लोगों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: घर में बाढ़ का पानी आने पर फूल चढ़ाने और डुबकी लगाने वाले दारोगा जी कौन? सामने

    follow google news