मैं अभिभूत हुआ… राहुल गांधी के साथ केदारनाथ में साथ रहे मशहूर प्रोफेसर ने बताया एक्सपीरियंस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिनों के लिए केदारनाथ की आध्यात्मिक यात्रा पर गए तो एक से एक चीजें हुईं. यहीं उनकी मुलाकात वरुण से हुई.

मैं अभिभूत हुआ... राहुल गांधी के साथ केदारनाथ में दो दिन साथ रहे मशहूर प्रोफेसर ने बताया एक्सपीरियंस
मैं अभिभूत हुआ... राहुल गांधी के साथ केदारनाथ में दो दिन साथ रहे मशहूर प्रोफेसर ने बताया एक्सपीरियंस

NewsTak

• 07:11 AM • 08 Nov 2023

follow google news

Rahul Gandhi Kedarnath trip: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिनों के लिए केदारनाथ की आध्यात्मिक यात्रा पर रहे. इस दौरान राहुल गांधी ने वहां बाबा केदारनाथ की पूर्जा-अर्चना की. इसके अलावा साधु-संतों, तपस्वियों और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया. एक खास बात यह भी हुई कि केदारनाथ में ही राहुल गांधी और और उनके चचेरे भाई, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी की एक संक्षिप्त मुलाकात भी हो गई. देखने वालों ने दावा किया कि यह मुलाकात बड़ी गर्मजोशी से भरी रही. राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा के दौरान मशहूर भू-वैज्ञानिक और गढ़वाल विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्ष सरस्वती पी सती भी 5 से 7 नवंबर तक उनके साथ रहे.

Read more!

प्रोफेसर ने राहुल गांधी संग अपने साथ का अनुभव साझा किया है. उन्होंने एक लंबी फेसबुक पोस्ट भी लिखी है. इस पोस्ट में प्रोफेसर डॉ. एसपी सती ने राहुल गांधी को लेकर एक जगह लिखा है कि कुछ ऐसा हुआ कि वह अभिभूत हो गए. प्रोफेसर लिखते हैं, ‘मैं अभिभूत तब हुआ जब वे (राहुल गांधी) मुझसे शिवत्व पर संवाद करने लगे. शिव पर उनका दर्शन, आध्यात्म पर उनकी समझ देख मुझे आश्चर्य हुआ.’ प्रोफेसर की इस पूरी पोस्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है.

राहुल गांधी खुद को शिव भक्त मानते रहे हैं. अक्सर उनकी निजी धार्मिक यात्राएं भी सामने आती रहती हैं. राहुल गांधी अगस्त 2018 में कैलास मानसरोवर की यात्रा पर भी जा चुके हैं. तब राहुल गांधी ने बिना रुके 13 घंटे तक पर्वत की चढ़ाई की थी. इस दौरान राहुल गांधी करीब 34 किलोमीटर तक पैदल चले थे. राहुल गांधी ने इस दौरान 46 हजार से अधिक स्टेप लिए थे. ये पूरा सफर 469 मिनट में तय हुआ था.

    follow google newsfollow whatsapp