'पहले देश का बंटवारा किया और फिर पानी का...', PM मोदी ने नेहरू पर फिर बोला तीखा हमला

दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का सभी से औपचारिक परिचय करवाया. इस दौरान पीएम ने नेहरू पर सिंधु जल समझौते को लेकर भी हमला बोला.

PM Narendra Modi and CP Radhakrishnan
PM Narendra Modi and CP Radhakrishnan

न्यूज तक

• 12:55 PM • 19 Aug 2025

follow google news

दिल्ली में संसद लाइब्रेरी बिल्डिंग में एनडीए की संसदीय दल की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का औपचारिक परिचय भी कराया और उन्हें सम्मानित भी किया.

Read more!

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के बारे में जानकारी दी. पीएम ने बताया कि सीपी राधाकृष्णन जमीनी नेता हैं. वे ओबीसी समाज से आते हैं और उनका स्वभाव बेहद ही सहज है. पीएम ने कहा कि वे राजनीति को खेल की तरह नहीं लेते हैं.

पीएम ने पंडित नेहरू पर बोला हमला

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) को लेकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पहले देश का बंटवारा किया और फिर पानी का भी बंटवारा कर दिया.

पीएम मोदी ने नेहरू के फैसले को बताया गलत

पीएम मोदी ने कहा, "सिंधु जल समझौते के तहत 80 फीसदी जल पाकिस्तान को सौंप दिया गया. बाद में नेहरू ने अपने सचिव के माध्यम से यह गलती स्वीकार करते हुए कहा था कि इसका कोई फायदा नहीं हुआ. यह समझौता पूरी तरह किसान विरोधी था." 

विपक्षी दलों से की समर्थन देने की अपील

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के दलों से NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि कहा, "उनका जीवन पूरी तरह विवादों से रहित रहा है. वे बेहद सरल और सहज व्यक्ति हैं. सभी को मानना होगा कि वे इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं."

पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार विपक्ष के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं, जिससे की आम सहमति बनाई जा सके. इसके साथ ही पीएम ने भी सभी विपक्षी नेताओं को सर्वसम्मति से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के समर्थन देने की अपील की.

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव: NDA के उम्मीदवार की घोषणा के बाद विपक्ष आज ले सकता है बड़ा फैसला, इन 3 नामों पर सबकी नजर

    follow google news