उपराष्ट्रपति चुनाव: NDA के उम्मीदवार की घोषणा के बाद विपक्ष आज ले सकता है बड़ा फैसला, इन 3 नामों पर सबकी नजर

न्यूज तक

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. एक ओर जहां NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि विपक्ष आज बैठक कर एक साझा नाम पर फैसला कर सकता है.

ADVERTISEMENT

Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge
Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge
social share
google news

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. NDA ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने से अभी तक किसी के नाम की घोषणा नहीं की है. ऐसे कहा जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में विपक्ष अपने साझा उम्मीदवार का नाम तय कर सकता है.

विपक्ष की आज अहम बैठक

इसी को लेकर विपक्षी गठबंधन ने आज दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एक बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में संसद में मौजूद सभी विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे. उम्मीद है कि इस बैठक के बाद ही विपक्ष आधिकारिक तौर पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगा.

इन नामों पर हो रही है चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी गठबंधन कई नामों पर विचार कर रहा है. इन नामों में इसरो के पूर्व वैज्ञानिक मैलस्वामी अन्नादुरई के नाम की भी चर्चा है. बता दें कि मैलस्वामी चंद्रयान-1 परियोजना की अगुवाई कर चुके हैं. इसके अलावा तमिलनाडु से DMK सांसद तिरुचि सिवा का नाम भी सामने आ रहा है.

यह भी पढ़ें...

दलित बुद्धिजीवी का नाम भी दौड़ में

इन नामों के अलावा एक और बड़े नाम की चर्चा तेज है. ये नाम है महात्मा गांधी के परपोते और इतिहासकार तुषार गांधी का. माना जा रहा है कि विपक्ष उन्हें उम्मीदवार बनाकर इस चुनाव को भाजपा के खिलाफ एक वैचारिक संघर्ष के रूप में पेश कर सकता है. वहीं, महाराष्ट्र से एक दलित बुद्धिजीवी के नाम पर भी विचार किया जा रहा है.

सीपी राधाकृष्णन ने की पीएम मोदी से मुलाकात

इन सब के बीच सोमवार को उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन दिल्ली पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया. दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी द्वारा EC पर 'वोट चोरी' के आरोपों पर क्या है जनता की राय? वोट वाइब सर्वे के नतीजे आए सामने

    follow on google news