MOTN: आज चुनाव हुए तो अपने दम पर सरकार बना पाएगी NDA या INDIA गठबंधन का होगा जलवा? देखें किसे कितनी सीटें मिल रहीं

India Today–C Voter Mood of the Nation सर्वे में NDA को 352 सीटों का अनुमान. INDIA ब्लॉक पिछड़ा, देखिए 6 महीने में कैसे बदला चुनावी मूड. पार्टी वाइज भी देखिए किसे कितनी सीटें मिलने का जताया गया अनुमान.

NewsTak
MOTN सर्वे के नतीजों में कौन भारी?

बृजेश उपाध्याय

follow google news

फर्ज कीजिए कि यदि इस वक्त लोकसभा चुनाव हो जाएं तो कौन सी पार्टी बाजी मारेगी. किस गठबंधन की तरफ जनता का झुकाव होगा. किस पार्टी की सरकार बनेगी? इंडिया टुडे और C-वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के नतीजे सामने आ गए हैं. नतीजों की मानें तो BJP समर्थित NDA गठबंधन की बल्ले-बल्ले होते दिख रहा है. यानी NDA को 352 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं इंडिया ब्लॉक को 182 के आसपास सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 9 सीटें जा सकती हैं. 

Read more!

अगस्त 2025 के MOTN सर्वे में NDA को 324 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. इंडिया ब्लॉक को 208 सीटें मिलने की बात कही गई थी. सर्वे के नतीजे बता रहे हैं कि पिछले 6 महीनों में NDA का जनाधार बढ़ा है जबकि इंडिया ब्लॉक का जनाधार घटता नजर आ रहा है. 

गठबंधन सीटों का अनुमान
NDA 352
INDIA 182
अन्य 9

वोट शेयर की बात करें तो NDA को 47 फीसदी वोट शेयर कर अनुमान जताया गया है. INDIA को 39 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट शेयर का अनुमान जताया गया है. अगस्त के MOTN सर्वे में भी NDA को 47 फीसदी वोट शेयर का अनुमान जताया गया था. INDIA के लिए 41 फीसदी का अनुमान जताया गया था जो अब घटा है. 

पार्टी वाइज किसे कितनी सीटें? 

पार्टी सीटों का अनुमान
BJP 287
कांग्रेस 80
अन्य 176

गठबंधन के वोट शेयर

गठबंधन सीटों का अनुमान
NDA 47.4
INDIA 38.8
अन्य 13.8

पार्टी वाइज वोट शेयर

पार्टी सीटों का अनुमान
BJP 40.9%
कांग्रेस 19.6%
अन्य 39.5%

2024 के चुनाव में किसे कितनी सीटें और कितना वोट शेयर? 

गठबंधन सीटें वोट शेयर
NDA 293 43%
INDIA 234 40%

यह भी पढ़ें:  

बीजेपी के लिए खतरे की घंटी...कांग्रेस ने 5 राज्यों में बढ़ाया वोट शेयर और सीटें, ताजा सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़ें
 

    follow google news