बीजेपी के लिए खतरे की घंटी...कांग्रेस ने 5 राज्यों में बढ़ाया वोट शेयर और सीटें, ताजा सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़ें

ललित यादव

MOTN survey: ताजा MOTN सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने पांच अहम राज्यों में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है और यहां उसका सीट व वोट शेयर दोनों में इजाफा हुआ है.

ADVERTISEMENT

rahul gandhi
rahul gandhi
social share
google news

MOTN Survey:लोकसभा चुनाव के बाद हुए कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में बाद विपक्ष को उतनी बढ़त नहीं मिली. जिसकी उनको उम्मीद थी. चाहे हरियाणा हो या महाराष्ट्र. जहां विपक्ष को हार झेलनी पड़ी. लेकिन अब फिर से स्थिति बदलती नजर आ रही है. ऑपरेशन सिंदूर और SIR जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को कड़ी चुनौती दी है. इसी बीच मूड ऑफ नेशन का नया सर्वे सामने आया है, जिसमें बताया गया कि कांग्रेस ने 5 राज्यों में अपनी स्थिति में सुधार कर मजबूती बना ली है. 

ताजा MOTN सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने पांच अहम राज्यों में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है और यहां उसका सीट व वोट शेयर दोनों में इजाफा हुआ है. बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और तेलंगाना..इन राज्यों में कांग्रेस की बढ़त बीजेपी के लिए आने वाले चुनावों में मुश्किलें पैदा कर सकती है. इस आर्टिकल में फरवरी और अगस्त की MOTN सर्वे रिपोर्ट की तुलना की गई है, जिसके हिसाब से आपको बताया हैं कि कांग्रेस कहां मजबूत पकड़ बना रही है.   

बिहार में कांग्रेस ने बढ़ाया दबदबा

फरवरी 2025 में हुए MOTN सर्वे में कांग्रेस के पास बिहार में केवल 2 सीटें और 42% वोट शेयर था. लेकिन अगस्त 2025 के MOTN सर्वे में यह बढ़कर 4 सीटें और 44% वोट शेयर हो गया. दूसरी ओर, बीजेपी 16 सीटों से घटकर 13 पर आ गई और उसका वोट शेयर भी 52% से घटकर 50% पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में शून्य से बढ़कर 2 सीटें

फरवरी में हुए MOTN सर्वे में एमपी में कांग्रेस के हाथ पूरी तरह से खाली थे. लेकिन अगस्त तक 2 सीटें और 36% वोट शेयर हासिल किया है. वहीं बीजेपी 29 सीटों से घटकर 27 सीटों पर आती दिख रही है और वोट शेयर भी 60% से 59% पर सिमटता नजर आ रहा है. 

महाराष्ट्र में कांग्रेस की बड़ी छलांग

सर्वे के अनुसार, महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे चौंकाने वाला रहा. फरवरी में जहां उसके पास सिर्फ 4 सीटें और 42% वोट शेयर था, वहीं अगस्त में यह बढ़कर 12 सीटें और 43% वोट शेयर हो गया. इसके उलट बीजेपी को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है, जहां 26 से घटकर 16 सीटें आती दिख रही है. वोट शेयर भी 53% से गिरकर 48% पर आ गया.

राजस्थान में कांग्रेस ने सीटें दोगुनी 

अगस्त महीने में आए MOTN सर्वे रिपोर्ट में राजस्थान में भी कांग्रेस ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. फरवरी के MOTN सर्वे में कांग्रेस के पास 5 सीटें और 40% वोट शेयर था, जबकि अगस्त के ताजा सर्वे में यह आंकड़ा बढ़कर 9 सीटें और 42% वोट शेयर हो गया. वहीं बीजेपी की सीटें 20 से घटकर 16 रह गईं और वोट शेयर भी 54% से गिरकर 49% पर आ गया.

तेलंगाना में कांग्रेस की बढ़त बरकरार

तेलंगाना में भी कांग्रेस ने फरवरी के MOTN सर्वे की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. फरवरी के सर्वे में कांग्रेस के पास 8 सीटें और 34% वोट शेयर था, जो अगस्त में बढ़कर 9 सीटें और 36% वोट शेयर हो गया. बीजेपी यहां 8 सीटों से घटकर 7 सीटों पर आ गई और वोट शेयर 41% से गिरकर 32% पर सिमट गया.

बीजेपी के लिए खतरे की घंटी

इन पांच राज्यों में कांग्रेस का उभार बीजेपी के लिए खतरे का संकेत है. खासकर महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में सीटों का नुकसान सीधे लोकसभा समीकरण को प्रभावित कर सकता है. सर्वे रिपोर्ट साफ करती है कि कांग्रेस इन क्षेत्रों में बीजेपी का मजबूत गणित बिगाड़ रही है और अगर यही रुझान जारी रहा तो आगामी चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.

नोट: ये पूरे आंकड़े अगस्त महीने में आए MOTN सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बताए गए हैं. और इन आकंड़ों का फरवरी के आंकड़ों के साथ कंपैरिजन किया गया है.  

Read: BJP या Congress? देश में आज चुनाव हुए तो किसकी बनेगी सरकार, MOTN सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे

Read: खड़गे-गहलोत नहीं...ये नॉन गांधी फैमिली का नेता है कांग्रेस का अगला तारणहार? MOTN सर्वे में चौंकाने वाला नाम

    follow on google news