BJP को मिलने वाला है नया अध्यक्ष? जोधपुर में होने वाली RSS की बैठक पर टिकी सबकी नजरें!

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जोधपुर में होने वाली तीन दिवसीय बैठक को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सूत्रों का दावा है कि इस बैठक में नए BJP अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हो सकती है.

जोधपुर में 5 से 7 सितंबर के बीच होगी RSS की बैठक
जोधपुर में 5 से 7 सितंबर के बीच होगी RSS की बैठक

न्यूज तक

• 10:01 AM • 25 Aug 2025

follow google news

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अगले महीने जोधपुर में एक बैठक होने जा रही है. इसके बाद से अब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर बदलाव की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. बताया जा रहा हे कि ये तीन दिवसीय बैठक 5 से 7 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. इसमें बीजेपी और आरएसएस के कई नेता शामिल होने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा हो सकती है.

Read more!

शीर्ष नेताओं का जमावड़ा

इस बैठक में RSS प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य और सभी कोऑर्डिनेटर मौजूद रहेंगे. वहीं बीजेपी की ओर से जेपी नड्डा, बीएल संतोष, सुनील बंसल, सौदान सिंह, शिवप्रकाश और वी सतीश जैसे नेता शामिल होंगे.

इसके साथ ही आरएसएस के उप-संगठनों के प्रमुख, RSS के अन्य मेंबर्स भी बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं, इनमें 32 संगठनों के प्रतिनिधि जिनमें ABVP, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, वनवासी कल्याण और सेवा समिति शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, ये सभी संगठन अपनी एक साल की रिपोर्ट पेश करेंगे.

वर्तमान मुद्दों पर होगा मंथन

बताया जा रहा है कि बैठक में मौजूदा समय से चल रहे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति और आरएसएस के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों की तैयारियां भी शामिल हैं.

मोहन भागवत का दिल्ली में संवाद

बात दें कि जोधपुर में होने वाली इस बैठक से पहले 26 और 28 अगस्त को RSS प्रमुख दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों के मशहूर व्यक्तियों के साथ व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे. ये कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होगा. वहीं इसके बाद वे दो दिन में लिखित रूप से पूछे गए सवालों का जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में होगा असली खेल, जीत के लिए विपक्ष ने कौनसी रणनीति बनाई?

    follow google news