महाराष्ट्र के अंबरनाथ नगर परिषद में भाजपा-कांग्रेस का गठबंधन और अकोट नगर परिषद में भाजपा-AIMIM के गठबंधन ने राजनीतिक पारा हाई कर दिया था. लेकिन मामला जैसे ही बढ़ा तो इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की एंट्री हुई और उन्होंने इसे लेकर नाराजगी जताई है. सीएम फडणवीस ने अकोट और अंबरनाथ, दोनों ही जगहों को लेकर साफ किया है कि ऐसी किसी बात को पार्टी के सीनियर लीडरशिप की मंजूरी नहीं मिली है और यह पार्टी के नियमों का उल्लंघन करती है. उधर कांग्रेस पार्टी ने अंबरनाथ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप पाटिल को बीजेपी के साथ स्थानीय लेवल पर गठबंधन करने के लिए सस्पेंड कर दिया है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
सीएम फडणवीस ने जाहिर की नाराजगी
सीएम फडणवीस ने अंबरनाथ में भाजपा-कांग्रेस और अकोट में भाजपा-AIMIM के गठबंधन वाली बात पर नारागजी जाहिर की है. उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि, 'मैं यह बहुत साफ कर रहा हूं कि कांग्रेस या AIMIM के साथ कोई भी गठबंधन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अगर किसी लोकल नेता ने खुद ऐसा कोई फैसला लिया है, तो यह डिसिप्लिन के हिसाब से गलत है और कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे गठबंधनों को खत्म करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मचा था बवाल
अंबरनाथ में जैसे ही बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधन की खबर सामने आई तो बवाल मच गया था. एकनाथ शिंदे गुट (शिवसेना) ने इस गठबंधन को विश्वासघात और पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया था. वहीं शिवसेना(शिंदे) के सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे ने अंबरनाथ में भाजपा-कांग्रेस के गठबंधन पर कहा था कि यह सवाल बीजेपी से जुड़ा है तो इस पर वे ही बेहतर जवाब दे सकते है. उन्होंने यह भी कहा कि कई वर्षों से केंद्र, राज्य और महानगरपालिकाओं में भाजपा और शिवसेना का गठबंधन चला आ रहा है और इसे मजबूत बने रहना चाहिए.
कांग्रेस ने क्या-कुछ कहा?
वहीं कांग्रेस ने भाजपा के साथ गठबंधन पर भी अपनी बात रखी है. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह एकनाथ शिंदे की शिवसेना के स्थानीय नेताओं की ओर से किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाया गया एक मोर्चा है. इसमें भाजपा के साथ अन्य लोग भी शामिल है. इसलिए इसे भाजपा-कांग्रेस का गठबंधन कहना सही नहीं है.
कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष को किया सस्पेंड
वहीं अब कांग्रेस ने अपने अंबरनाथ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप पाटिल को सस्पेंड कर दिया है. उन्हें अंबरनाथ में भाजपा के साथ स्थानीय स्तर पर अलायंस करने के लिए सस्पेंड किया गया है. वहीं सस्पेंड होने के बाद प्रदीप पाटिल भाजपा जॉइन कर सकते है.
यह खबर भी पढ़ें: BMC चुनाव: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 66 उम्मीदवारों का नाम आया सामने, कई युवा चेहरे पर दांव
ADVERTISEMENT

