PM मोदी या राहुल गांधी...किसका जलवा ? 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में NDA या INDIA किसको बहुमत, देखें

Mood of the Nation Survey August 2025: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला NDA अगर आज चुनाव हो तो 324 सीटों के साथ बहुमत में, INDIA गठबंधन को 208 सीटें. भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस और क्षेत्रीय दल बने चुनौती.

Mood of the Nation Survey, MOTN survey, NDA majority 2025, India alliance challenge, BJP seats survey, Congress performance 2025, मूड ऑफ द नेशन सर्वे
तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

28 Aug 2025 (अपडेटेड: 28 Aug 2025, 10:37 PM)

follow google news

2024 के लोकसभा चुनाव ने भारतीय राजनीति की तस्वीर बदल दी थी. 400 सीटों का दावा करने वाली भाजपा को महज़ 240 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में सुधारते हुए 99 सीटें हासिल कर लीं. INDIA गठबंधन ने भाजपा को बहुमत से दूर जरूर किया, लेकिन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार जैसे सहयोगियों के सहारे एनडीए सरकार बनाने में कामयाब रही. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने.

Read more!

सवाल ये है कि आज भी जनता का मूड यही है या बदल गया है? क्योंकि सरकार बनने के बाद पहलगाम अटैक हुआ और भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से इसका जवाब दिया. इसपर भी सवाल उठे. 12 लाख 70 रुपए तक सालाना इनकम तक इनकम टैक्स जीरो हुआ और सरकार ने GST के 2 स्लैब हटाकर रोजमर्रा की वस्तुएं के दाम कम करने की सौगात दी. तो विपक्ष ने वोट चोरी के आरोप भी लगा दिए.

इतना सब होने के बाद जनता का मूड बदला है? यदि आज चुनाव हो जाएं तो जनता किसे सत्ता सौंपेगी? इंडिया टुडे ने C-वोटर के साथ मिलकर अगस्त 2025 में 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे किया. इसके नतीजे चौंकाने वाले हैं.

NDA बहुमत से कहीं आगे

सर्वे के मुताबिक, अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 324 सीटों मिलने की संभावना जताई गई है. इसका अनुमानित वोट शेयर 46.7% है.

वहीं, विपक्षी INDIA गठबंधन भी मजबूत चुनौती देता हुआ 208 सीटों तथा 40.9% वोट शेयर के साथ टक्कर दे सकता है. अन्य दलों और निर्दलीयों को 11 सीटें और 12.4% वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई है.

पार्टीवार समीकरण

पार्टी सीटें वोट शेयर
भाजपा 260 40.6%
कांग्रेस 97 20.8%
दल-निर्दलीय 186 38.6%

आंकड़े साफ बताते हैं कि भाजपा अब भी देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है. हालांकि, क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस की मजबूत उपस्थिति के चलते मुकाबला एकतरफा नहीं कहा जा सकता. 

NDA का ग्राफ बढ़ा है तो इसकी वजह कौन? 

अब सवाल ये है कि NDA का ग्राफ बढ़ा है तो इसकी वजह कौन है? 2024 में जब BJP ने नरेंद्र मोदी के फेस पर तीसरी बार चुनाव लड़ा तो 400 सीटों के दावे की हवा निकल गई. सवाल उठे कि नरेंद्र मोदी का जलवा जनता के बीच फीका होने लगा ? आज जब सर्वे के नतीजे NDA के पक्ष में जाते दिख रहे हैं तो सवाल वही कि...भारत का अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे उपयुक्त कौन है? 

सर्वे में नरेंद्र मोदी को 51.5 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. राहुल गांधी को 24.7 फीसदी लोग चाहते हैं कि वे अगले पीएम बनें. इस दौड़ में अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पछाड़ दिया है. 

PM फेस लोगों ने पसंद किया
नरेंद्र मोदी 51.5%
राहुल गांधी 24.7%
अमित शाह 2.3%
अखिलेश यादव 1.8%
योगी आदित्यनाथ 1.6
ममता बनर्जी 1.5
अरविंद केजरीवाल 1.1

क्यों अहम है ये सर्वे?

इस सर्वे में देशभर के 2 लाख से अधिक लोगों की राय ली गई है. यह न सिर्फ सरकार के प्रदर्शन की झलक देता है बल्कि आने वाले चुनावी समीकरणों का भी संकेत है. जहां एक ओर मोदी सरकार पर जनता का भरोसा बरकरार दिख रहा है, वहीं INDIA गठबंधन एक सशक्त विपक्ष की तरह उभरता दिख रहा है. 

यह भी पढ़ें:  

MOTN Survey: 'अमित शाह या योगी आदित्यनाथ' बीजेपी में PM मोदी का उत्तराधिकारी कौन? देखें ताजा सर्वे रिपोर्ट

 

    follow google news