Ladli Behna Yojana: CM मोहन यादव की पोस्ट पर जीतू पटवारी ने याद दिलाया लाड़ली बहनों से किया ये वादा

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना 2023 केे विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी. महिलाओं का वोट बीजेपी के पक्ष में चला गया. विधानसभा चुनाव में रिकार्ड जीत से बीजेपी की एमपी में फिर सरकार बनी.

NewsTak

NewsTak Web

• 10:15 AM • 04 Sep 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सीएम के ट्वीट केे बाद लाड़ली बहना योजना फिर से सुर्खियों में है

point

जीतू पटवारी ने रि-पोस्ट करके सीएम को उनका चुनावी वादा याद दिलाया

Ladli Behna Yojna Update: मध्य प्रदेश में नया महीना शुरू होते ही लाड़ली बहना योजना सुर्खियों में रहती है. सीएम मोहन यादव की एक एक्स पोस्ट और उसे कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के रिट्वीट करने से लाड़ली बहना योजना एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव को फिर से लाड़ली बहनों से किया उनका चुनावी वादा याद दिलाया है. जिसके मुताबिक, लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाकर 3000 रुपये करने की बात कही गई है. बता दें कि सितंबर महीने की किश्त लाड़ली बहनों के खाते में 10 सितंबर तक आ सकती है.
 
बता दें कि 2023 में विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव में ये योजना बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी. महिलाओं का वोट बीजेपी के पक्ष में चला गया. विधानसभा चुनाव में रिकार्ड जीत से बीजेपी की एमपी में फिर सरकार बनी. लोकसभा चुनावों में लाड़ली बहनों की बदौलत कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. 

Read more!

कांग्रेस करती है मोहन सरकार की घेराबंदी

कांग्रेस नेताओं ने बाद में ये खुलकर स्वीकार किया कि मध्य प्रदेश में 'लाड़ली बहना योजना' की वजह से वह दोनों चुनाव हारे. यही वजह है कि कांग्रेसी लाड़ली बहना योजना पर मुखर रहते हैं और राज्य सरकार को घेरते रहते हैं. बीजेपी ने महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में दी जाने वाली राशि बढ़ा कर 3 हजार रुपये तक करने का वादा किया था. अब जीतू पटवारी सरकार को उनका वादा याद दिलाते रहते हैं.

इसकी चर्चा तब शुरू हुई, जब सीएम मोहन यादव ने अमरूद बेचने वाली महिला का दिल छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया, जिसे जीतू पटवारी ने रिट्वीट कर दिया और सियासी हलचल बढ़ गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम की पोस्ट को एक्स हैंडल रिपोस्ट करते हुए लंबी चौड़ी बातें लिख डालीं. 

ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने दिखाया अपना पावर, विदिशा में दिए इस बयान की हो रही जमकर चर्चा!

जीतू पटवारी ने CM को याद दिलाया वादा

जीतू पटवारी ने लिखा- 'किसी भी बहन का निश्छल प्रेम, अपनत्व और आत्मीयता संबंधों की मिठास बढ़ा देती है! लेकिन, मध्यप्रदेश में ऐसी लाखों लाड़ली बहनें और भी हैं, जो ₹3000 रुपए प्रतिमाह के वादे के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रही हैं. वे कहना/दोहराना चाहती हैं कि बीते चुनाव में बीजेपी ने गांव-गांव में लाड़ली बहना योजना का प्रचार किया और वोट लूट लिए.'

'यही नहीं, नियमों का हवाला देकर कई बहनों को अपात्र करार दे दिया और नई पात्र बहनों को योजना का लाभ देने से मुंह फेर लिया. यदि ऐसी सभी जरूरतमंद बहनों के जीवन में भी आप अमरूद जैसी मिठास देना चाहते हैं, तो ₹3000 के चुनावी वादे को पूरा करें.'

सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था. रास्ते में लाल मीठे अमरूद देखकर वे रुक गए थे. सीएम मोहन यादव ने महिला से अमरूद खरीदे, इसका वीडियो एक्स एकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है. बहनों के चेहरे पर ये मुस्कान और जीवन में अमरूद सी मिठास बनी रहे, यही मेरा प्रयास भी है और शुभकामनाएं भी.

    follow google newsfollow whatsapp