राहुल गांधी की मॉर्फ्ड फोटो वायरल करने पर बवाल, कांग्रेस की शिकायत पर तेलंगाना और बेंगलुरु में FIR दर्ज

राहुल गांधी की मॉर्फ्ड तस्वीर वायरल करने को लेकर कांग्रेस ने सख्त आपत्ति जताई है. पार्टी ने इसे न केवल नेता की छवि धूमिल करने की साजिश बताया, बल्कि महिलाओं की गरिमा और स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मुद्दों का अपमान भी कहा है. अब इस मामले में कई सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ तेलंगाना और बेंगलुरु में FIR दर्ज हुई है.

खेमका हत्याकांड पर राहुल गांधी ने CM नीतीश को घेरा
कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो)

न्यूज तक

07 Jul 2025 (अपडेटेड: 07 Jul 2025, 09:06 AM)

follow google news

हैदराबाद के बेगम बाजार थाने में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की एक मॉर्फ्ड तस्वीर वायरल करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. यह कार्रवाई तेलंगाना यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जक्कीदी शिव चरण रेड्डी की शिकायत के आधार पर की गई है.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ये तस्वीर न केवल राहुल गांधी की छवि खराब करने का प्रयास है, बल्कि महिलाओं की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है. वायरल पोस्ट को अश्लील और अपमानजनक बताया गया है, जिसमें महिलाओं से जुड़े संवेदनशील मुद्दों का मजाक उड़ाया गया.

Read more!

सोशल मीडिया पर हुई वायरल

एफआईआर में कहा गया है कि 5 जुलाई को रतन रंजन नामक व्यक्ति ने राहुल गांधी की मॉर्फ्ड तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में कांग्रेस नेता का चेहरा महिला कांग्रेस द्वारा वितरित किए गए सेनेटरी पैड्स पर लगाया गया था. बता दे कि कांग्रेस द्वारा बिहार में चलाए जा रहे ‘नारी न्याय’ और ‘महिला सम्मान’ जैसे स्लोगन वाले अभियान के तहत सेनेटरी पैड वितरण किया जा रहा है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स पर आरोप

एफआईआर में रतन रंजन सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स  के नाम हैं. इनमे  @ArunKosil, @MrSinha, @AdvSunilSharma_, @Siddharth_00001 और @sanjaynirupam के नाम भी दर्ज हैं. इनपर समान तस्वीरें और टिप्पणियां साझा करने का आरोप है.


 BNS और IT एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज
बेगम बाजार पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) की धारा 79, 192, 196, 197, 294, 353, 356 और IT एक्ट, 2000 की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है. मामले की जांच इंस्पेक्टर कोडाला येदुकोन्डलु को सौंपी गई है.

बेंगलुरु में भी दर्ज हुई FIR

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर बताया कि इसी मामले में बेंगलुरु में भी एक एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने एक्स पर FIR की कॉपी साझा करते हुए लिखा कि राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


क्या है सेनेटरी पैड अभियान?

दरअसल, महिला कांग्रेस बिहार में 5 लाख महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित कर रही है. जिससे स्वच्छता और महिला सम्मान को बढ़ावा दिया जा सके. पैकेट्स पर राहुल गांधी की तस्वीर और महिला सशक्तिकरण से जुड़े स्लोगन छपे हैं, जिन्हें लेकर फर्जी तस्वीरें और वीडियो फैलाए गए.

ये भी पढ़ें: कागजों तक ही सिमट कर रह गई है दिल्ली की लाडली योजना! 15 साल में 60% कम हुए लाभार्थी, RTI से हुआ खुलासा

    follow google newsfollow whatsapp