पहलगाम हमले के 72 घंटे बाद श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी, घायलों से मिले; आतंकी हमले को लेकर क्या बोले

पहलगाम हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा- कल हमने सरकार के साथ बैठक की और पूरे विपक्ष ने इन कार्रवाइयों की निंदा की और सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई के लिए पूर्ण समर्थन व्यक्त किया.

पहलगाम हमले के बाद राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे और घायलों से मिले.

पहलगाम हमले के बाद राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे और घायलों से मिले.

मौसमी सिंह

25 Apr 2025 (अपडेटेड: 25 Apr 2025, 04:33 PM)

follow google news

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज श्रीनगर के दौरे पर गए हैं. इस दौरान उन्होंने आतंकी हमले के पीड़ित से भी मुलाकात की. राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादियों का इरादा समाज को बांटना है और हमें आतंकवादियों को सफल नहीं होने देना है.

Read more!

राहुल गांधी ने कहा- "यह एक भयानक त्रासदी है. मैं यहां यह जानने आया हूं कि क्या हो रहा है और मदद करने आया हूं. जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक कृत्य की निंदा की है और इस समय वे राष्ट्र के साथ पूर्ण समर्थन में हैं. मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला. मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है."

'कल हमने सरकार के साथ बैठक की और पूरे विपक्ष ने इन कार्रवाइयों की निंदा की और सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई के लिए पूर्ण समर्थन व्यक्त किया."

प्रत्येक भारतीय को एकजुट होना होगा: राहुल गांधी

उन्होंने आगे कहा- "जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को विभाजित करने का विचार है और यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक भारतीय एकजुट होकर आतंकवादियों द्वारा की जा रही कोशिशों को विफल करें. यह देखकर दुख होता है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों से मेरे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं. इस घृणित कार्रवाई से लड़ने और आतंकवाद को हमेशा के लिए हराने के लिए एकजुट और साथ खड़े होना आवश्यक है."

राहुल गांधी ने कहा- 'मैंने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से भी मुलाकात की है. उन्होंने मुझे घटना के बारे में जानकारी दी और मैंने उन दोनों को आश्वासन दिया कि मैं और हमारी पार्टी उनका पूरा समर्थन करेगी.'

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया अपना हवाई क्षेत्र, सिंधु जल समझौते पर दे डाली खुली धमकी!

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की
 

आतंकियों का इरादा समाज को बांटना है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादियों का इरादा समाज को बांटना है और हमें आतंकवादियों को सफल नहीं होने देना है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा देश एक साथ खड़ा है. जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को बांटने की मंशा है. 

राहुल गांधी ने कहा कि ये देखकर दुख होता है कि कुछ लोग जम्मू-कश्मीर में हमारे भाई-बहनों पर हमला कर रहे हैं. जो कुछ भी हुआ है, उसके पीछे समाज को बांटने की मंशा है. मैंने घायल हुए लोगों में से एक पीड़ित से मुलाकात की है, साथ ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात की. 

    follow google newsfollow whatsapp