कौन हैं अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना, जिनके बेटे की शादी में शरीक होने उदयपुर आ रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप के बेटे

न्यूज तक डेस्क

21 Nov 2025 (अपडेटेड: Nov 21 2025 6:37 PM)

भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना ने कैंसर और हेल्थकेयर बिजनेस के दम पर अरबों का साम्राज्य खड़ा किया है. इन दिनों उदयपुर में उनके बेटे की शाही शादी जूनियर ट्रंप और कई विदेशी सितारों की मौजूदगी की वजह से चर्चा में है.

follow google news
1.

1/6

|

उदयपुर इन दिनों एक ऐसी शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना के बेटे की शादी एलिजाबेथ नाम की लड़की से हो रही है और इस शादी में जूनियर ट्रंप जैसे बड़े मेहमान शामिल होने वाले हैं. इसके साथ ही कई भारतीय और विदेशी सेलिब्रिटी इस भव्य समारोह में परफॉर्म भी करेंगे, जिससे शादी का शानदार जलवा और बढ़ने वाला है.
 

2.

2/6

|

राजू मंटेना भारत में पैदा हुए लेकिन आज अमेरिका में एक बड़े हेल्थकेयर और फार्मा उद्योगपति के रूप में जाने जाते हैं. उनका जन्म 1960 में भारत में हुआ था और फिलहाल वे फ्लोरिडा के जूपिटर शहर में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने JNTU से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक किया और फिर उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका पहुंचकर यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से क्लिनिकल फार्मेसी की डिग्री हासिल की.
 

3.

3/6

|

साल 2000 के करीब अमेरिका में कैंसर की दवाएं बेहद महंगी हो गई थीं. इसी समस्या को अवसर में बदलते हुए राजू ने 2005 में OncoScripts नाम की कंपनी शुरू की, जो कैंसर के इलाज के लिए स्पेशलिटी फार्मेसी थी. उन्होंने इसके बाद International Oncology Network और P4 Healthcare जैसी कंपनियां भी शुरू कीं, जो डॉक्टरों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने और कैंसर के महंगे इलाज को व्यवस्थित तरीके से संभालने का काम करती थीं. कुछ ही वर्षों में ये कंपनियां इतनी सफल हो गईं कि 2010 में Cardinal Health ने इन्हें खरीद लिया और इसके बाद राजू मंटेना की गिनती अरबपतियों में होने लगी.

4.

4/6

|

इसके बाद भी उन्होंने अपना सफर नहीं रोका और ICORE Healthcare में प्रेसिडेंट और CEO बनने के बाद इसे भी एक बड़ी कंपनी ने खरीद लिया. 2010 में उन्होंने Ingenus Pharmaceuticals की शुरुआत की, जो अमेरिका में कैंसर और इंजेक्शन वाली जेनेरिक दवाइयां बनाती है. उन्होंने 2020 में Athenex के साथ मिलकर एक खास दवा लॉन्च की और इसके चेयरमैन व CEO बन गए. साथ ही Integra Connect नाम की कंपनी से वे कैंसर डॉक्टर्स को डिजिटल सपोर्ट, डेटा, बिलिंग और ट्रीटमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं.
 

5.

5/6

|

निजी जिंदगी में भी राजू मंटेना हमेशा चर्चा में रहते हैं. 2023 में उन्होंने फ्लोरिडा के मैनालापन में समुद्र किनारे 1.8 एकड़ में फैला एक शानदार बंगला करीब 48.4 मिलियन डॉलर में खरीदा और रेनोवेशन के बाद 2025 में इसे 50 मिलियन डॉलर में बेच दिया, जिससे उन्हें बड़ा फायदा हुआ. हालांकि वे खुद फ्लोरिडा के जूपिटर में रहते हैं और राजनीति में भी सक्रिय रहते हैं, जिसके कारण वे अमेरिका की चर्चित भारतीय-अमेरिकी हस्तियों में गिने जाते हैं.
 

6.

6/6

|

आज 2025 में भी उनकी कंपनियां Ingenus और Integra Connect अमेरिकी हेल्थकेयर सिस्टम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. ये कंपनियां कैंसर की दवाएं और इलाज को सस्ता और लोगों की पहुंच में ला रही हैं. एक भारतीय लड़के का भारत से निकलकर अमेरिका में अरबों डॉलर का साम्राज्य खड़ा करना और अपनी शाही शादी से दुनिया का ध्यान खींच लेना सिर्फ एक व्यावसायिक सफलता नहीं, बल्कि यह मेहनत, दूरदर्शिता और अवसर का सही उपयोग करने की प्रेरक कहानी भी है.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp